नूरपुर में पलटी प्राइवेट बस, सभी सुरक्षित
- By Arun --
- Saturday, 08 Jul, 2023
Private bus overturned in Noorpur, all safe
नूरपुर:यहां के मिझग्रां रोड़ पर सवारी छोड़कर लौट रही एक प्राइवेट बस शनिवार को अचानक पलट गई। बस में एक सवारी ही सवारी बैठी थी। इस हादसे में चालक तथा परिचालक सभी सुरक्षित हैं। बस चालक ने बताया कि प्राइवेट एचपी 68 5012 दोपहर बाद दरड़ नाला में पलट गई। चालक ने कहा कि बस सवारी छोड़कर वापस जसूर आ रही थी।
बस में सवार चालक व परिचालक के अलावा एक महिला यात्री भी सवार थी। मगर गनीमत रही की सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। बस चालक ने बताया कि अचानक बस का मेन पट्टा टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। मगर नीचे रेत व कीचड़ होने से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।