इटावा: जिला कारागार जेल कर्मियो को चकमा देकर फरार हुआ बंदी, जेल प्रशासन में हड़कंप, बंदी रक्षक निलंबित
BREAKING

इटावा: जिला कारागार जेल कर्मियो को चकमा देकर फरार हुआ बंदी, जेल प्रशासन में हड़कंप, बंदी रक्षक निलंबित

Prisoner escapes from Etawah jail

Prisoner escapes from Etawah jail

इटावा। Prisoner escapes from Etawah jail: जेल के वार्डर की लापरवाही से जिला कारागार से शनिवार को औरैया जनपद का निरुद्ध बंदी दीवार फांदकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर जेल में अफरा-तफरी मच गई। 

औरैया का रहने वाला अजय पुत्र दीवान सिंह निवासी जोड़ियापुर बिधूना जनपद औरैया यहां पर लड़की भगाने के मामले में निरुद्ध था। मामले में वार्डर व तीन जेल आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। शाम को एसएसपी संजय कुमार वर्मा जांच करने के लिए जेल के अंदर पहुंचे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को बैरक बंद करते समय वार्डन श्रीकांत अवस्थी ने बंदी अजय को ताला लगाने के लिए कह दिया। उसने एक स्थान पर ताला लगाया जबकि दूसरे स्थान पर ताला नहीं लगाया और चुपचाप से गायब हो गया। 

हालांकि, शनिवार सुबह सात बजे की गणना में वह था लेकिन दोपहर की गणना में वह नहीं मिला। उसके बाद उसे ढूंढा गया, लेकिन वह जेल में नहीं मिला। बताया गया है कि वह किचन के पास बनी हुई दीवार को फांदकर निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है। 

जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि वार्डर श्रीकांत अवस्थी, जेल आरक्षी सचिन, केशव व चिन्मय को निलंबित कर दिया गया है। औरैया जिले के 679 बंदी इटावा जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

यह पढ़ें:

जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी

यह आईएएस चर्चा में: बेटे का एडमिशन कराया आंगनबाड़ी में, खेलते-खेलते सीख रहा ए, बी, सी, डी

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीर शेयर कर की ये मांग