सोनीपत जेल में कैदी ने की आत्महत्या, दुष्कर्म के आरोप में था बंद
Prisoner commits suicide in Sonipat jail
बैरक नंबर 6 में बंदी ने बाथरूम में जाकर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
मृतक अनूप गांव शेखपुरा का रहने वाला था
मौके पर सुसाइड नोट भी हुआ है बरामद
मौके पर एफएसएल टीम पहुंची, स्थानीय थाना पुलिस भी कर रही है जांच
कोर्ट द्वारा आज मामले में सुनवाई होनी थी
पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी को बंद किया गया था
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने 176 की कार्रवाई अमल में लाई है
ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है
शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा
मुरथल थाना के अंतर्गत महिला अपराध क़े तहत मामला दर्ज हुआ था
Prisoner commits suicide in Sonipat jail: सोनीपत की जिला कारागार में महिला अपराध में बंदी ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.. मृतक अनूप गांव शेखपुरा का रहने वाला था.. मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.. पुलिस और एफएसएल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.. परिजनों के बयान पर 176 की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि महिला द्वारा पैसे ऐंठने के लिए अनूप पर झूठे केस दर्ज करवाए गए थे.. परिजनों ने बताया सजा के बारे में अनूप को जानकारी हो गई थी.. इसीलिए उसने सुसाइड कर लिया
सोनीपत की जिला कारागार में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे.. एक बार फिर सोनीपत जिला कारागार में महिला अपराध में बंदी अनूप ने बैंक नंबर 6 के बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली है..28वर्षीय बंदी अनूप द्वारा आत्महत्या के बाद जेल में सनसनी फैल गई.. वही मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कार्यवाही शुरू की गई है..वहीं एफएसएल टीम और स्थानीय थाना पुलिस से मामले में जांच कर रही है.. जानकारी के मुताबिक मुरथल थाना के अंतर्गत साल 2022 में एक महिला अपराध के चलते पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था.. और उसी के चलते आरोपी जेल में बंद था.. आरोपी को कोर्ट द्वारा गिल्टी होल्ड किया हुआ था.. और आज कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई थी..
बाईट :-सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी, की जेल में एक बंदी ने बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया है..वही मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.. मौके पर एफएसएल टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में आगे की कार्रवाई तेज की गई है.. परिजनों के बयान पर 176 की कार्रवाई करवा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा..
देवेंद्र कुमार थाना प्रभारी
परिजनों ने बताया कि मुरथल थाना के अंतर्गत एक महिला द्वारा 376 का मामला दर्ज करवाया था..परिजनों ने बताया कि कोर्ट द्वारा अनूप को पता चल गया था कि उसे एक गिल्टी होल्ड किया हुआ है.. और सजा होने की उसे जानकारी थी इसीलिए उसने सुसाइड कर लिया.. लेकिन सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह निर्दोष है.. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला द्वारा पैसों के लालच में अनूप पर आरोप लगाए थे.. वहीं परिजनों ने मामले को लेकर जांच की मांग उठाई है..