नैनी सेंट्रल जेल से कैदी फरार, गैंगरेप केस में ठहराया गया था दोषी, 4 जेल कर्मी निलंबित, तलाश में जुटी 4 टीमें

नैनी सेंट्रल जेल से कैदी फरार, गैंगरेप केस में ठहराया गया था दोषी, 4 जेल कर्मी निलंबित, तलाश में जुटी 4 टीमें

Prayagraj Naini Central Jail

Prayagraj Naini Central Jail

Prayagraj Naini Central Jail: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में सजा काट रहा एक कैदी भाग गया. जेल अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि वो गैंगरेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा काट रहा था. इस मामले में जेल प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेल से जो कैदी भागा है, वो यूपी के महोबा जिले का रहने वाला है. उसका नाम कालीचरण है.वो शनिवार दोपहर काम के लिए खेत में गया था. जेल सूत्रों ने बताया कि शाम को जब कैदियों की गिनती की गई तो वो लापता पाया गया. 

कैदी को हुई थी 20 साल की जेल 

अधिकारियों ने बताया महोबा के रहने वाले कालीचरण को सामूहिक बलात्कार (gang rape) मामले में दोषी ठहराया गया था. इस मामले में उसे 20 साल की जेल की सजा हुई थी. पांच महीने पहले ही नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था. उसे जेल के चार सिपाही पुरानी महिला जेल के पीछे फॉर्म में कृषि कार्य के लिए लेकर गए थे.  

जेल के चार सिपाही सस्पेंड

सूत्रों की मानें तो कालीचरण जेल सिपाहियों की नजर से बचकर बाउंड्री को पेड के सहारे लांघकर भाग निकला. सोमवार की शाम तक जेल और पुलिस की टीमों ने कालीचरण की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी. इस मामले में उन चारों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.