विधायक बनना नहीं, सरकार बनाना प्राथमिकता: बड़ौली
Priority is not to become MLA but to form Government
एक नहीं बल्कि सभी 90 सीटों पर चुनाव लडूंगा : मोहनलाल
तीसरी बार कमल खिलाना ही मेरा लक्ष्य :बड़ौली
सोनीपत 30 अगस्त: Priority is not to become MLA but to form Government: हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी आलाकमान के सामने चुनाव ना लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है बड़ौली ने प्रदेशाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करने के लिए आलाकमान के सामने कहा कि विधायक बनना उनकी पहली प्राथमिकता नहीं है, उनकी प्राथमिकता है प्रदेश में भाजपा के सुशासन की तीसरी बार सरकार बनें और इसके लिए वो प्रदेश की सभी 90 सीटों पर जाकर पार्टी संगठन का काम देखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाए ताकि प्रदेश में दस साल से चल रही डबल इंजन की सरकार के विकास की रफ़्तार बनी रहे। बड़ौली ने कहा कि भाजपा उनकी माँ है, पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, और अब भी पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाकर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है इसलिए वो खुद को एक विधानसभा सीट पर सीमित करने के बजाय सभी 90 सीटों पर पार्टी के लिए काम करेंगे। बड़ौली बोले कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लोग एक विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्हें हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है।बड़ौली कहते है कि वो पिछले 35 साल से संगठन का काम देख रहे है और इस बार उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन और एक एक कार्यकर्ता पूरी ताक़त के साथ सभी सीटों पर चुनाव लडेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएँगे। ये पूछे जाने पर कि आपने ये निर्णय क्यों किया तो प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जो सीएम बनाए गए थे वो उपचुनाव लड़ रहे थे, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी चुनाव मैदान में थे और उनके प्रभारी बिप्लब देव भी त्रिपुरा में चुनाव लड़ रहे थे।
इस वजह से पार्टी को नुकसान हुआ।मैं नहीं चाहता कि मैं भी एक सीट पर चुनाव मैदान में उतरकर स्वयं को एक सीट पर सीमित करूं, इसलिए मैने आलाकमान के सामने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता विधायक बनने की नहीं , बल्कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की है।बड़ौली से संवाददाता आदेश त्यागी ने सवाल किया कि राई में हार के डर से तो आपने ये निर्णय नहीं लिया है। इस पर जवाब देते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राई में पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज़ की इसके बाद पहली बार राई में इतना काम हुआ जितना आज से पहले कभी नहीं हुआ। तीन इंडस्ट्रियल एरिया, सड़कों का जाल बिछा, हर गाँव में सरकार से ग्रांट लेकर विकास कार्य करवाए। लोकसभा चुनाव में भी विरोधियों ने खूब हल्ला किया कि मैं राई से बुरी तरह हार रहा हूँ, अपने गाँव बड़ौली से भी हार जाउंगा, लेकिन तमाम षड्यंत्रों के बावजूद मेरे राई के लोगों ने मुझे जिताकर भेजा और विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा मारा।
राई मेरा परिवार है और मैनें अपने परिवार के मान सम्मान को कभी कोई आंच नहीं आने दी और आगे भी नहीं आने दूंगा।अब प्रदेशाध्यक्ष होने के कारण राई के साथ पूरा हरियाणा भी मेरा परिवार है और मेरी ज़िम्मेदारी है कि इस पूरे परिवार को साथ लेकर चलूँ इसलिए मैं इस बार राई के साथ साथ सभी 90 हलकों पर फोकस करूँगा. बडोली कहते है वो पार्टी के सच्चे सिपाही है उनके लिए निजी स्वार्थ नहीं पार्टी हित सर्वोपरि है।35 सालों में पार्टी ने बहुत कुछ दिया है तो अब उनकी प्रथमिकता है कि अध्यक्ष के नाते निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में हमेशा की तरह पार्टी के लिए काम करें। बड़ौली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन को भूली नहीं है, किस तरह से क्षेत्रवाद के नाम पर भेदभाव किया गया, नौकरियों के नाम पर बंदरबांट कर किस तरह पढ़े लिखे युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया, पूरे प्रदेश को कांग्रेस ने लूट का अड्डा बना दिया था।भाजपा संगठन और बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता पूरी उर्जा के साथ कांग्रेस सरकार के कुशासन और भाजपा सरकार के कामों को जनता के बीच लेकर जाएँगे और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएँगे।
यह भी पढ़ें:
आईसीसी के चेयरमैन चुने जाने पर टंडन ने जय शाह को व्यक्त की शुभकामनाएं