Principal uses children to carry the heavy sackful of potatoes for mid-day meal
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

मिड-डे मील के लिए आलू की बोरी सिर पर लादकर पहुंची स्कूल की बच्चियां:चार सौ मीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंची !

School principal uses children to carry heavy sackful of potatoes for mid-day meal

Principal uses children to carry heavy sackful of potatoes for mid-day meal

Bhagalpur News:भागलपुर के जगदीशपुर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय सन्हौली (कन्या) में नौनिहालों का सामान उठाते हुए बच्चो की तस्वीर सामने आई है। यहां के मुखिया ने स्कूल ड्रेस में छात्राओं द्वारा सिर पर बोरी लेकर जाते वीडियो अधिकारियों को भेजा है। इसमें चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्चियों के सिर पर आलू की छोटी-छोटी बोरियां लेकर स्कूल जाते हुए देखा गया। वीडियो देखकर किसी का भी दिल पिघल जाए। मां-बाप का  सपना रहता है कि बच्चों की शिक्षा बेहतर हो ताकि भविष्य में आने वाले परेशानियों से बचा जा सके। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित होने के लिए स्कूल भेजते हैं। हालांकि, जब उनके बच्चों से स्कूल में पढ़ाई के बदले समानों की ढुलवाई कराई जाए, तो उन अभिभावकों के दिलों पर क्या असर क्या पड़ता होगा।

जानाकरी के अनुसार ये छात्राएं स्कूल से करीब चार सौ मीटर दूर दरगाह के पास से एमडीएम के लिए आलू लाने गई थी। हालांकि, चतुर्थ कक्षा में पढ़ने वाली अलीशा, मोमीना, मोक्करमा, नोसीरीन ने कहा कि वे सभी अपनी मर्जी से गई थी। वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापिका बीबी सालेहा खातुन ने बताया कि मैं बच्चों को सामान लाने नहीं भेजती हूं। वे अपनी मर्जी से चले जाते हैं।

सवाल यह है की बच्चो को ये सब करके मजा तो आता नही होगा। इससे साफ-साफ पता चल रहा है की स्कूल की प्रधानाध्यापिका झूठ बोल रही है। मुखिया मरगूब ने कहा कि अक्सर बच्चों से सामान ढुलवाया जाता है। समझाने पर भी कोई सुधार नहीं होता है। कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग, बीडीओ और बालश्रम आयोग को भी वीडियो उपलब्ध कराई गई है। मामले के बाबत बीईओ रामजी राय ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। और सख्त एक्शन लिया जायेगा।