'किंग' विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ी 'प्रिंस' शुभमन गिल की सेंचुरी, RCB vs GT मैच में बने बड़े रिकॉर्ड
6 विकेट से आरसीबी हारी
नई दिल्ली। IPL 2023: भारतीय टीम के नए 'प्रिंस' शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ आरसीबी का आईपीएल (IPL 2023) में सफर खत्म हो गया। वहीं, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाया।
टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले।
गिल और शंकर के बीच शतकीय साझेदारी (Century partnership between Gill and Shankar)
198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहला विकेट जल्दी गंवाया। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रख दी। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने नाबाद रहते हुए इस सीजन लगातार दूसरा आईपीएल शतक लगाया। गिल ने नाबाद 104 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।
मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ में (Mumbai Indians reached the playoffs)
आरसीबी के लिए यह मस्ट विन मैच था, लेकिन गुजरात ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। आरसीबी के 15 से खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई। मुंबई 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। वहीं, पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मई को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
यह पढ़ें:
‘पूरे देश को पता है…’, रिंकू सिंह के बारे में बड़ी बात बोल गए Nitish Rana
Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 15 साल पुराना रिकॉर्ड
Virat Kohli के खिलाफ खेलने से बेहतर साथ खेलना है, डु प्लेसिस ने ऐसा क्यों कहा?