प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव हिमाचल को प्राथमिकता देते हुए इसे अपना दूसरा घर माना
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: श्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा” राज्य सरकार के निठल्लेपन के ठीक विपरीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव हिमाचल को प्राथमिकता देते हुए इसे अपना दूसरा घर मानते हुए आपदा के समय उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री जी से बात कर स्थिति का जायजा लिया और सभी जरूरी मदद सुनिश्चित कराई। NDRF की 13 टीमों को बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया गया। नागरिकों की निकासी के लिए पोंटा साहिब में सेना के 1 पैरा एसएफ और 205 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन की 01 कॉलम भी तैनात की गई थी। इसके साथ ही बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के 02 एमआई-17 वी हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे जिससे समय रहते हजारों जानें बचाई जा सकीं। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी मदद दी गई। मैं स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी के साथ कई दिनों तक हिमाचल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहा और पूरे क्षेत्र का सघन दौरा कर राहत व बचाव कार्यों को आखिरी पीड़ित तक सुनिश्चित कराया। पटवारियों से टाइम बाउंड रिपोर्ट मंगवा कर डीसी को तुरंत पैसे रिलीज करने का निर्देश दिया। किसी के भी घर को खतरा पैदा हो रहा था तो हमने वहां सुरक्षा दीवार लगाने के लिए पैसे दिए और लगातार दिशा कमेटी की बैठक भी की ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी ना रह सके”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुख्यमंत्री सुक्खू क्यों नहीं बताते कि आज आपदा को लगभग 10 महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को राज्य सरकार द्वारा जरूरी मदद क्यों नहीं मिल पाई है? कांग्रेसी नेताओं को सच्चाई स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने आपदा से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं कि थी और इसके लिए लोगों से माफी भी मांगनी चाहिए। वैसे भी मात्र 16 महीने बीत जाने के बाद आज कांग्रेस की इस सरकार से जनता का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। जनता झूठी गारंटीयों को लेकर बेहद आक्रोशित है और इसका परिणाम 4 जून को रिजल्ट के रूप में देखने को मिलेगा जब हिमाचल और पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।"