वैश्विक चुनौतियां और ताकतवर होने की जरूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई समय की जरूरत

वैश्विक चुनौतियां और ताकतवर होने की जरूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई समय की जरूरत

वैश्विक चुनौतियां और ताकतवर होने की जरूरत

वैश्विक चुनौतियां और ताकतवर होने की जरूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई समय की जरूरत

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते दो वर्ष से वैश्विक स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय चुनौतियां बढ़ी हैं और बहुत गंभीर हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए देश का सशक्त होना जरूरी है, तभी सीमाएं सुरक्षित रहेंगी। जब सीमा सुरक्षित रहेगी, तभी देश सशक्त होगा। हमें खेती से लेकर मिलिट्री तक, समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, हर क्षेत्र में भारत को शक्तिशाली बनाना है। भारत को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा, यूपी अब विकास पथ पर निकल पड़ा है और विकास की गाड़ी जात-पांत की गलियों में अटकने वाली नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को नेपाल सीमा से लगे महराजगंज जिले के धनेवा-धनेई और बलिया के हैबतपुर गांव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से समर्थ भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए मतदान की अपील करते हुए कहा कि घोर परिवारवादी कभी भी देश को समर्थ नहीं बना सकते, सशक्त नहीं बना सकते। भारत सरकार ने इसी वर्ष अपने बजट में सीमावर्ती गांवों में विकास के लिए न केवल वाइब्रेंट विलेज योजना का प्रविधान किया है, बल्कि बजट भी आवंटित कर दिया है। वर्षों से पिछड़े इन क्षेत्रों में वाइब्रेंट विलेज योजना से विकास किया जाएगा। सड़क, बिजली, पानी सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन गांवों को जिंदादिल बनाया जाएगा। विकास की गति तेज कर पलायन रोका जाएगा।

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने यूपी को विकास से वंचित रखा। वह सत्ता में आने पर अकूत संपत्ति बनाते हैं। अपने कुनबे के लिए नोटों का ढेर लगाते हैं। गरीबों के लिए नहीं, सारी सुविधाएं अपने लिए रखते हैं। आज उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। परिवारवादियों की सरकार होती तो यह अनाज राशन माफिया हड़प लेते। योगी के राज में आप का हक आप तक पहुंच रहा है। परिवारवादी जात-पांत में उलझाकर विकास रोकना चाहते हैं। हमें इनसे सावधान रहना है। विकास की गाड़ी अब जात-पांत की गलियों में अटकने वाली नहीं है।

परिवारवादियों ने कोरोनाकाल में गरीबों को भड़काया : जनता के बीच सवाल उठाते हुए मोदी ने पूछा-घोर परिवादी कुछ कर भी सकते हैं क्या। कोरोना काल में आपने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोशिश की। भारत में बनी जिस वैक्सीन पर देशवासियों को गौरव होना चाहिए, उसके खिलाफ भी इन परिवारवादियों ने गरीबों को भड़काया। आज दुनिया के बड़े-बड़े देश भी वैक्सीन लगाने में भारत से पीछे हैं। आज वैक्सीन की पौने दो सौ करोड़ डोज मुफ्त लग चुकी है।

आज नेपाल बार्डर पर है सड़कों का जाल : पीएम ने कहा कि जिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने पीछे धकेला है, उन क्षेत्रों के विकास के लिए हम अधिक मेहनत कर रहे हैं। आज नेपाल बार्डर पर सड़कों का जाल बिछा है। मुख्य सड़कें फोरलेन में बदली जा रहीं हैं। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने से यहां पर्यटन की सुविधा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पर्यटक कुशीनगर आएंगे तो इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा।

गरीबों को उनका पैसा देने को तैयार नहीं थी सपा सरकार : प्रधानमंत्री ने प्रदेश की पिछली सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब वह 2014 में केंद्र में सत्ता में आए तो दो साल तक राज्य में ऐसी सरकार झेलनी पड़ी जो गरीबों का पैसा गरीबों को देने के लिए तैयार नहीं थी। आज मैं प्रदेश में सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में सक्षम हूं, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार है। आज मैं दिल्ली से जो भी भेजता हूं, लोगों तक पहुंचने में कोई बाधा नहीं आती। प्रधानमंत्री ने जनता से गलती से भी ऐसे लोगों को वापस नहीं लाने की अपील की जिन्होंने लोगों की प्रगति में बाधा पैदा की।

उप्र के विकास पर विशेष ध्यान : पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान है। गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना चला रही है। माताओं के खाते में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। जन्म के बाद बच्चों को समय से टीका लगे, इसके लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू किया। गरीब, दलित व पिछड़ों के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कालरशिप बढ़ाई गई है। कौशल विकास योजना के तहत हर साल लाखों नौजवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

34 लाख गरीबों को दिए पक्के घर, कराया मुफ्त इलाज : मोदी ने कहा कि यूपी में 34 लाख से ज्यादा गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए हैं। जीवन में सुख-दु:ख भी आता है। बीमारी भी आती है। पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक रुपये महीना और 90 पैसे प्रतिदिन पर दो लाख का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया। इससे देशभर के 19 करोड़ लोग जुड़ चुके हैैं। कोरोना काल में यूपी के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया। हमने छोटे किसानों की चिंता की। उनके लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आए। बुढ़ापे में गरीब को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए पेंशन योजना लागू की।