नरेंद्र मोदी का PM पद से इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा; 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ, NDA सरकार का गठन

Prime Minister Narendra Modi Resigns After Lok Sabha Election 2024 Result
PM Narendra Modi Resigns: लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है। इस बार BJP-NDA गठबंधन को बहुमत (292 सीटें) मिला है। बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही है। फिलहाल, देश में तीसरी बार बीजेपी-एनडीए गठबंधन वाली सरकार बनाने का दावा पेश किया जा रहा है। जहां नई सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद पीएम मोदी के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।
हालांकि, राष्ट्रपति के कहने पर नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिपरिषद समेत अपने इस्तीफे से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
मोदी 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि, 7 जून को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में सभी एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है। वहीं 8 जून को एनडीए सरकार के गठन और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण होने की संभावना है। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपते हुए पीएम मोदी
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले पीएम मोदी
- prime minister narendra modi resigns
- pm narendra modi resigns update
- pm modi resigns after election result
- 2024 election final result
- lok sabha election final result 2024
- india lok sabha election result 2024 live
- 2024 india election result
- india general elections result
- election results 2024 live update
- lok sabha election result 2024
- india election result 2024
- 2024 lok sabha election result
- lok sabha election result 2024 live
- election result 2024 live update
- lok sabha election result 2024 update