प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विरासत को विश्व में प्रचम फहराया : कृष्ण पाल गुर्जर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विरासत को विश्व में प्रचम फहराया : कृष्ण पाल गुर्जर

Heritage of Indian Culture

Heritage of Indian Culture

- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से किया संवाद 

- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद, हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा/ मोदी जी के गारंटी वाले रथ यात्रा में शामिल हुए 

"विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को आम जनता के लिए सुनिश्चित करना है": केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, 9 दिसंबर। Heritage of Indian Culture: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के जरिये सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूरे देश के दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी जुड़े। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इसी बीच केंद्रीय विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर रॉयल वाटिका, एनआईटी विधान सभा क्षेत्र फ़रीदाबाद, हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नागरिकों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ दिलाई। 

जहां केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से सीधा संवाद भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ कोआम जनता के लिए सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत मिलना चाहिए और कोई इससे छूटना नहीं चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा के प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करे तब देश एक विकसित राष्ट्र होना चाहिए, श्रेष्ठ राष्ट्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संकल्प की पूर्ति के लिए पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को सशक्त बनाना है व उसको मजबूत कर मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा कि इसीलिए देश के हर गांव और शहरों के हर कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है और 25 जनवरी तक लगातार चलनी है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि इस यात्रा के दौरान योजनाओं से संबंधित अधिकारी तीन से चार घंटे लोगों के बीच रहेंगे और योजना से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के आंकड़े भी साझा किये। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी अधिकारीयों को लोगों तक पहुँच बनाकर योजनाओं लाभ देने के निर्देश दिए। 

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विरासत को विश्व में प्रचम फहराया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए गरीबों को शत प्रतिशत लाभ उनके घर द्वार के नजदीक मिल रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर से झारखंड से विकसित भारत जन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। जो आगामी 25 जनवरी तक पूरे देश के हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में यह मोदी जी के गारंटी वाला रथ यात्रा पहुंचेगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 50 करोड  गरीब लोगों के खाते खुलवाकर उन्हें सरकार आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड करके सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही   गरीब परिवारों का ₹2, 00, 000 रूपये की धनराशि का दुर्घटना होने पर बीमा भी कर किया जा रहा है। वहीं 11 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए हैं और चार करोड लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा गए हैं। देश में वेंडर स्कीम के तहत रेडी फड़ी वालों को ₹10, 000 से लेकर के ₹50, 000 तक का की धनराशि बिना ब्याज के दी जा रही है। उन्होंने कहा कि  करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने किया है। वही अपना  खुद काम से रोजगार  करने वाले लोगों को ₹3, 00, 000 रूपये की धनराशि तक का लोन सस्ती दर पर दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत देश में  ₹5, 00, 000 रूपये की धनराशि तक का सालाना इलाज गरीब परिवारों का किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को आयुष्मान योजना के साथ जोड़कर गरीब परिवारों की आय 180000 रुपए की है। प्रदेश में 39 लाख परिवारों के पीले कार्ड बनाए गए हैं।  है। देश के 11 करोड़ किसानों को ₹6000 सालाना सीधा खाते में जा रहा है। वहीं 5 लाख परिवारों को कॉविड के टाइम में फ्री में महिलाओं को सहायता का काम किया।

इस दौरान कई संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के बारे में स्टाल लगाए गए। इसके इलावा एक स्वास्थ्य जाँच कैंप भी लगाया गया, जिसमें माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपना चैकअप करवाया।

इस मौके पर बङखल की विधायक सीमा त्रिखा, पीआईबी चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक राजेन्द्र चौधरी, रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर महेन्द्र कुमार, एसडीएम बड़खल अमित मान, एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

पानीपत सिविल हॉस्पिटल के डॉ हड़ताल पर

मुस्लिम मतदाताओं को साधने में जुटी बीजेपी

Himachal : भ्रष्टाचार का सबसे अधिक प्रभाव गरीब पर, आर्थिक, नैतिक और चारित्रिक भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना जरूरी : मुख्यमंत्री