हरियाणा में आज फिर प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली; विधानसभा चुनाव में अब तक यह दूसरा दौरा, 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में गरजे थे
Prime Minister Narendra Modi Election Rally Gohana Sonipat LIVE
PM Modi Sonipat Rally: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी आज सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। वह दोपहर 12 बजे रैली में शामिल होंगे और इस दौरान विपक्ष पर गरजते हुए बीजेपी के लिए लोगों से वोटों की अपील करेंगे। बीजेपी ने पीएम की रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने पीएम की रैली के लिए करीब 25 एकड़ में पंडाल लगाया है। वहीं पीएम मोदी को सुनने आने वाले लोगों के लिए करीब 22 से 23 हजार कुर्सियां लगाई गईं हैं।
पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम हैं। हरियाणा पुलिस के एसपी, डीएसपी समेत कई बड़े अधिकारियों के हाथ में पीएम की सुरक्षा की निगरानी रहेगी। हरियाणा पुलिस के साथ पीएम मोदी की पर्सनल सिक्योरटी SPG ने भी सुरक्षा का जायजा लिया है। पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर ना मार सके। रैली में ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, पुलिस ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी करेगी।
22 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार शामिल होंगे
बताया जा रहा है कि, सोनीपत के गोहाना में आयोजित पीएम मोदी की चुनावी रैली में 22 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार शामिल होंगे। रोहतक की 9 विधानसभा के उम्मीदवार, सोनीपत की 9 और पानीपत की 4 विधानसभा के उम्मीदवार और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि, सोनीपत जिले में 6 विधानसभा (राई, गन्नौर, गोहाना, बरोदा, खरखौदा व सोनीपत) हैं। जबकि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा हैं। जिसमें जींद जिले से सफीदों, जुलाना व जींद विधानसभा शामिल हैं।
14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में गरजे थे पीएम मोदी
गौरतलब है कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का अब तक ये दूसरा चुनावी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। रैली में पीएम मोदी ने काँग्रेस को जमकर घेरा था। अब सोनीपत आने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि, हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है। लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।