Prime Minister Modi will cover half of Haryana with two rallies
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

दो रैलियों से आधा हरियाणा साधेंगे प्रधानमंत्री मोदी

modiPrime Minister Modi will cover half of Haryana with two rallies

Prime Minister Modi will cover half of Haryana with two rallies

Prime Minister Modi will cover half of Haryana with two rallies- चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां अंबाला तथा सोनीपत लोकसभा हलके के अंतर्गत आते गोहाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के माध्यम से प्रधानमंत्री पांच लोकसभा हलकों अथवा 45 विधानसभा हलकों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे। राजनीतिक रूप से इन दोनों रैलियों का हरियाणा के लिए बड़ा महत्व है। एक तरीके से प्रधानमंत्री आज दो रैलियों से आधे हरियाणा को मापने का काम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला रैली के माध्यम से अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा करनाल लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हरियाणा भाजपा द्वारा अंबाला लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री की रैली को प्रस्तावित भी नहीं किया गया था लेकिन पूर्व मंत्री स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के साथ संबंधों के चलते वह उनकी पत्नी बंतो कटारिया के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। पिछले दो कार्यकाल के दौरान भाजपा को हरियाणा के अन्य हिस्सों के मुकाबले उत्तरी हरियाणा से ही सर्वाधिक सीटों पर जीत मिली है। वर्तमान में मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर के अलावा कई मंत्री उत्तरी हरियाणा से ही हैं। अंबाला में हो रही रैली के माध्यम से अंबाला के अलावा कुरूक्षेत्र व करनाल लोकसभा हलकों को भी कवर किया जाएगा।

मोदी की दूसरी रैली जाट बाहुल्य सोनीपत के गोहाना में होगी। यहां से मोदी सोनीपत तथा रोहतक लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का काम करेंगे। सोनीपत रैली के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले इलाके में भाजपा को मजबूती प्रदान करेंगे। इन रैलियों के माध्यम से मोदी जहां लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को बूस्ट करेंगे वहीं इसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव की शुरूआत माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की इस रैली के माध्यम से मोदी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भी कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे।