नए भारत की शान आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
नए भारत की शान आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
भारत की शान! नए भारत के संकल्प और सामर्थ्य की प्रतीक! निरंतर प्रगति और विकास की ओर बढ़ते भारत की पहचान! आत्मनिर्भर भारत की एक अनोखी तस्वीर! तेज़ रफ़्तार और बेहतर सुरक्षा मानकों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण! यह है आज के नए भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन!
यूँ तो रेलयात्रियों को एक बेहतर, आरामदायक, सुगम और सुरक्षित रेलयात्रा प्रदान करना हमेशा से ही भारतीय रेल की प्राथमिकता और कार्यशैली का अभिन्न अंग रहा है। इसी दिशा में अग्रसर होते हुए रेलवे ने रेलयात्री सेवाओं में नित नए आयाम भी स्थापित किए हैं।
अपनी उच्चतम रेलयात्री सेवा में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए हाल ही में उत्तर रेलवे ने माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा से नई दिल्ली के बीच स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की शान कहलाई जाने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।
सिर्फ़ ज़ीरो से 52 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा के बीच का सफ़र मात्र 5:30 घंटे में ही तय कर लेती है।
सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह ट्रेन आपको देती है एकदम किसी एयरक्राफ़्ट में बैठे होने का अनुभव। ट्रेन में लगी रिक्लाइनर सीट्स आपको प्रदान करती हैं बिल्कुल एक आरामदायक और सुविधाजनक रेल सफ़र का एहसास! साथ ही रेलयात्रा से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ देने तथा एंटरटेंमेंट ऑन दि गो की सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रेन में एल.सी.डी. टी.वी. भी लगाए गए हैं, जो आपकी रेलयात्रा को और भी सुगम बनाने में मदद करते हैं।
इसके अलावा एक कोच से दूसरे कोच में आसानी से आने-जाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए चौंड़े गैंगवे भी लगे हैं। साथ ही दिव्यांगजन रेलयात्रियों का भी पूरा ध्यान रखते हुए ट्रेन में ब्रेल लिपि में सीट नंबर, इत्यादि अंकित किए गए हैं।
इस ट्रेन में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए स्लाइडिंग डोर्स (दरवाज़े) भी लगाए गए हैं, जो उनको ट्रेन में आसानी से चढ़ने, उतरने और एक कोच से दूसरे कोच में आने-जाने में मदद करेंगे।
पूर्णतः वातानुकूलित ट्रेन में सभी रेलयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रेन में कवच जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आरामदायक रेलयात्रा के साथ-साथ किसी भी स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है।
साथ ही देखा जाए; तो, यह ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन और आर्थिक क्षेत्रों के विकास को भी गतिमान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं अपने परिवार संग एक अच्छे-से टूर पर जाने के बारे में; तो, आप भी दे सकते हैं उन्हें वंदे भारत ट्रेन के साथ हिमाचल प्रदेश के अम्ब अन्दौरा में घूमने का अवसर! तो, फिर देर किस बात की? आज ही अपनी टिकट्स बुक कराएँ और पाएँ एक बेहतर रेलयात्रा का आनंद!
साथ ही भविष्य में रेल मंत्रालय द्वारा भारत के लगभग हर राज्य के शहरों में इन सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एवं छोटी दूरी पर स्थित शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन्स चलाने की योजना भी है।
अब तक यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 23 लाख किलोमीटर का सफ़र कर चुकी हैं, जो रेलयात्रियों के बीच इनकी लोकप्रियता का सूचक है।