रविवार को चण्डीगढ़ में होने वाले निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां पूरी
- By Vinod --
- Saturday, 19 Oct, 2024
Preparations completed for Nirankari Sant Samagam to be held in Chandigarh on Sunday
Preparations completed for Nirankari Sant Samagam to be held in Chandigarh on Sunday- चण्डीगढ़I रविवार दिनांक 20 अक्तूबर को सैक्टर 34 के मेला ग्राउण्ड में बाद दोपहर 3 से 8 बजे तक होने जा रहे निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं जिसमें यहां के ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ0 पी0 निरंकारी, यहां के संयोजक, सेवादल के क्षेत्रीय संचालक अन्य अधिकारियों व सेवादल के सदस्यों, हर आयु के श्रद्धालु जिनमें युवा नौजवान महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग आदि शामिल हैं दिन-रात इस ग्राउण्ड की साफ सफाई करने, सत्संग के लिए पण्डाल में बैठने, लाऊड स्पीकर, प्याऊ, कैन्टीन, लंगर, शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था आदि करने में जुटे हैं और ये तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएंगी ।
श्री निरंकारी ने बताया कि इस समागम में हर क्षेत्र व हर आयु के श्रद्धालु अनेक भाषाओं में गीत-कविता-स्पीच आदि द्वारा न केवल एक बनो नेक बनो, सारा संसार एक परिवार, नर सेवा नारायण सेवा, आपसी भाईचारा के अतिरिक्त मानुष जन्म का क्या उद्देेश्य है और इसकी पूर्ति कैसे की जा सकती है के बारे अपने अनुभव के आधार पर भाव व्यक्त करेंगे ।
इस समागम के लिए निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता रमित जी दिनांक 20 अक्तूबर को दोपहर बाद चण्डीगढ़ पहुंच जाएंगे और हरियाणा, पंजाब, हिमाचल आदि से भी श्रद्धालुओं का आना सुबह से ही आरम्भ हो जाएगा ।
श्री निरंकारी ने अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के साथ यहां के सलाहकार व राज्यपाल पंजाब, श्री गुलाब चन्द कटारिया जी को इस विशाल सन्त समागम के लिए आमन्त्रित किया है । इसके अतिरिक्त सभी नगरवासियों को भी आमंत्रित करते हुए श्री निरंकारी ने कहा कि इस विशाल सन्त समागम में उपस्थित होकर सत्गुरू माता सुदीक्षा जी, निरंकारी राजपिता जी, अन्य सन्तों व श्रद्धालुओं के प्रवचनों को श्रवण करके अपनी जीवन यात्रा और सुखमयी बनायें ।