मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, एसडीएम ने अधिकारियों से मीटिग की
मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, एसडीएम ने अधिकारियों से मीटिग की
मोहाली। विधान सभा खरड़ के लिए हुई वोटिंग की गिनती के लिये सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और वोटों की गिनती वाले दिन मतगणना हाल में मोबाइल लेकर जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी। यह जानकारी विधान सभा हल्का खरड़-५२ के रिटर्निग अफसर-कम-एसडीएम खरड़ अविकेश गुप्ता ने मंगलवार को विधान सभा हलका खरड़ से चुनाव लड़ रहे उ मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों की मीटिंग को संबोधित करते हुये दी। उन्होने बताया कि मीटिंग में सारे उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग की हितायतों सबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि सारे उम्मीदवार, गिनती एजेंट तथा गिनती के लिये तैनात किये गये स्टाफ मैंबर पहले जारी किये गये पहचान पत्र लेकर ही आए। क्योंकि बिना पहचान पत्र किसी को भी मतगणना हाल में दाखिल नही होने दिया जायेगा। विधान सभा हल्का खरड़ की १० मार्च को रत्न प्रोफैशनल कालेज सोहाना में विधान स ाा हल्का खरड़ के लिए बनाए गए मतगणना हाल में वोटों की गिनती का काम सुबह ८ बजे शुरू हो जायेगा। सारे उम्मीदवार तथा गिनती एजेंट सुबह ७ बजे से पहले वहां पहुंच जाने चाहिए। उन्होने स्पष्ट किया कि मतगणना हाल की वीडियोग्राफी भी होगी। इसके अलावा जो कर्मचारी तथा स्टाफ मैंबर स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना हाल तक ईवीएम मशीनों को लेकर आयेगें, उनकी भी वीडियोग्राफी होगी और गिनती के हर राऊंड पर चुनाव आब्जर्बर के हस्ताक्षर के बाद ही गिनती डिस्पले बोर्ड पर दिखाई जायेगी। इस अवसर पर चुनाव कानूनगो अवतार सिंह, संजीव कुमार, प्यारा सिंह, भूपिंदर सिंह तथा कपिल देव शर्मा समेत अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के उ मीदवार तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे