प्रदेश पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की पेश
प्रदेश पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की
उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। भाजपा हाईकमान मंथन में जुटी हुई है कि उत्तराखंड की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए। इसी के बीच निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की सीएम रेस में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ऋषिकेश विधायक अग्रवाल ने कहा कि वह भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं। कहा कि अगर भाजपा हाईकमान उनपर भरोसा जताती है तो वह खरा उतरेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। भाजपा की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री बनने की लॉबिंग भी शुरू हो गई है।
जाने कौन-कौन रेस में है शामिल
भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ ही उत्तराखंड में सीएम की रेस भी शुरू हो गई है। राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज सहित डॉ. धन सिंह रावत मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं। तो दूसरी ओर, हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रेस में बने हुए हैं।
जबकि, खटीमा विधानसभा सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी विकल्प खुला हैड। तो दूसरी ओर, पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित सांसद अनिल बलूनी भी सीएम रेस में शामिल हैं ।
प्रेमचंद अग्रवाल ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को रक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार निर्वाचित होने एवं उत्तराखंड में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई दी| इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बीच उत्तराखंड के राजनीतिक परिदृश्य समेत विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई।