प्रेम गर्ग और सुरेंद्र राठी ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात

प्रेम गर्ग और सुरेंद्र राठी ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात

Prem Garg and Surendra Rathi met the advocates

Prem Garg and Surendra Rathi met the advocates

पंचकूला। Prem Garg and Surendra Rathi met the advocates: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने बार एसोसिएशन पंचकूला के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं से मुलाकात की। श्री प्रेम गर्ग ने कहा कि अधिवक्ताओं को जो सुविधा दिल्ली की सरकार दे रही है वही सुविधा आपको हरियाणा में भी मिलेगी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए 50 करोड़ सालाना वेलफेयर का फंड दे रहे हैं हम ऐसा ही प्रावधान हरियाणा में भी करेंगे सेक्टर एक स्थित कोर्ट परिसर के बार रूम में प्रेम गर्ग पहुंचे, जिनके एसोसिएशन के प्रधान जगपाल चौधरी, सचिव अमन दत्त शर्मा एवं निशा मलिक ने स्वागत किया। प्रेम गर्ग के साथ आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी भी थे। प्रेम गर्ग ने अपने घोषणा पत्र से अधिवक्ताओं को अवगत करवाया। वकीलों द्वारा भी उन्हें अपनी समस्याओं की जानकारी दी गई, जिस पर प्रेम गर्ग ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला, तो इन समस्याओं को दूर कर देंगे। सुरेंद्र राठी ने कहा कि यह चुनाव सच और झूठ के बीच है। हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। न्याय दिलवाने में अधिवक्ताओं का अहम रोल होता है, इसलिए आज हम अधिवक्ताओं के पास अपना विजन लेकर आए हैं और उम्मीद करते हैं कि अधिवक्ता हमारे विजन को पूरा करने में सहयोग करेंगे। सुरेंद्र राठी ने कहा कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में इतिहास लिखा जाना है जिसमें अधिवक्ताओं का अहम योगदान होगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान जगपाल सिंह अमन दत्त पूर्वप्रधान सतीश  कादयान राकेश पंडित खुशहाल सिंह निशा मालिक अंकित चीनालिया मोनिका कपिल, प्रमिला भारद्वाज, शिवानी कंवर आदि मौजूदथे

यह भी पढ़ें:

सभी पूर्व विधायकों को 15 दिन में खाली करने होंगे फ्लैट, विधानसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिस

कांग्रेस हरियाणा में सीएम चेहरा घोषित करे,पता चल जाएगी हकीकत:मनोहर लाल

अवैध कॉलोनी वासियों को देंगे मकानों की रजिस्ट्री की सौगात: गौतम सरदाना