Preity Zinta ने सोल्जर शूट से लिया था लंबा ब्रेक, जानें क्या है वजह
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

Preity Zinta ने सोल्जर शूट से लिया था लंबा ब्रेक, जानें क्या है वजह

Preity Zinta On Soldier Anniversary

Preity Zinta On Soldier Anniversary

नई दिल्ली: Preity Zinta On Soldier Anniversary: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की फिल्म ‘सोल्जर’ 24 साल पहले 1998 में रिलीज हुई थी. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर ‘सोल्जर’ के निर्माताओं के लिए एक भावुक नोट लिखा है और फिल्म की शूटिंग के किस्से सुनाए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘सोल्जर’ के टाइटल ट्रैक की एक क्लिप शेयर की, जिसे उन पर और बॉबी देओल पर फिल्माया गया था.

उन्होंने लिखा, ‘सोल्जर मेरी दूसरी रिलीज फिल्म थी, लेकिन पहली फिल्म थी जिसे मैंने साइन किया था. मैं इतनी उलझन में थी कि मैं एक नाम वाले दो निर्देशकों के साथ काम करूंगी. अब्बास भाई और मस्तान भाई का शुक्रिया, आप दोनों ने मुझे कभी भी लड़खड़ाने नहीं दिया.’

क्लाइमैक्स शूट के वक्त प्रीति जिंटा ने ली थी छुट्टी

वे आगे लिखती हैं, ‘रमेशजी यह मौका देने के लिए शुक्रिया. राजस्थान में क्लाइमैक्स शूट के दौरान, मुझे साइकोलॉजी के एग्जाम के लिए एक सप्ताह से ज्यादा समय के लिए सेट छोड़ने की अनुमति देना और मुझसे परेशान न होने के लिए धन्यवाद.’

बॉबी देओल का जताया आभार

उन्होंने इसके बाद बॉबी को उन्हें फिल्मों में लाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा, ‘बॉबी आपके होने और मुझे फिल्मों में लाने के लिए धन्यवाद. पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद, जिनके साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान के शेड्यूल के दौरान खूब मजे किए थे. मैं आपको याद करती रहूंगी सरोज जी. आपने मुझे सिखाया कि कैसे एक हीरोइन बनना है.’

प्रीति जिंटा को फिल्मों में वापस देखना चाहते हैं फैंस

प्रीति के फैंस ने उनसे फिल्मों में कमबैक करने की मांग की. एक फैन ने लिखा, ‘फिल्मों में फिर काम कर लीजिए.’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘शानदार गानों वाली एक शानदार फिल्म! प्लीज वापस आ जाओ, हम आपको याद करते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘उस दिन से, मैं आपके प्यार में हूं.’ बता दें कि ‘सोल्जर’ अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉबी देओल, प्रीति जिंटा और राखी गुलजार मुख्य भूमिका में हैं.

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: