घीड़ गाँव की PHC मे कार्यरत नर्स की लापरवाही एवं अभद्रता के कारण गर्भवती संतोष ने की कार्यवाही की मांग

घीड़ गाँव की PHC मे कार्यरत नर्स की लापरवाही एवं अभद्रता के कारण गर्भवती संतोष ने की कार्यवाही की मांग

PHC of Gheed village

PHC of Gheed village

अर्थप्रकाश / इंद्री / रविन्द्र कुमार डांगी
20 सितम्बर 2023: PHC of Gheed village: 
बीते दिनों गाँव शेरगढ़ टापू की रहने वाली गर्भवती महिला संतोष रानी को शिशु होने वाला था की वह रात को लगभग 1:30 बजे अपने पति के साथ नजदीक के घीड़ गाँव मे बनी PHC प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे  पहुँचती है। तो रेखा नर्स जो की ड्यूटी के दौरान सोयी हुई होती है। उसको जगाया जाता है। उसके बाद संतोष को रेखा नर्स के द्वारा लेबर रूम मे लें जाया जाता जहाँ जानकारी के आभाव मे वह उसकी शरीर के अंदर हाथ के साथ छेड़छाड़ करती है। जिसके बाद गर्भवती को लगतार रक्त बहने लगता है। नर्स घबरा जाती है। और उसको रक्त बंद करने का टीका लगाया जाता है। लेकिन रक्त बंद नहीं होता आनन फानन मे फिर वो संतोष को धमकाती है की आपको बच्चें को जन्म देने का नहीं पता आराम से रहो ज़्यादा बोलने की जरुरत नहीं है। फिर जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है। तो करनाल से एम्बुलेंस को फ़ोन किया जाता है। जिसके बाद महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से करनाल रेफेर किया जाता है और रास्ते मे रक्त जायदा बहने के कारण एम्बुलेंस को भी कई बार रोका जाता है। जैसे ही एम्बुलेंस करनाल KCMH हॉस्पिटल मे पहुँचती है तो डॉक्टरों की टीम की मदद से संतोष एक गर्ल चाइल्ड को जन्म देती है। डॉ के द्वारा भी परिवार को यह कहां जाता है की किसने इनके गुप्तांग के साथ इतनी बुरी तरह से छेड़छाड़ कि यह बिल्कुल गलत है। ठीक है आप इन्हे समय रहते यहाँ लें आये अन्यथा कुछ भी बुरा हो सकता था तो संतोष सहित परिवार के सदस्यों की मांग है। की नर्स के द्वारा यह बहुत गलत हरकत की गई जिसके बाद हम करनाल CMO इंद्री SMO से रेखा मैडम के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते है तथा हमारी PHC घीड़ मे स्थायी तौर पर डॉ और नर्स की मांग करते है अन्यथा स्टाफ के आभाव मे आखिर कब तक यें नर्स डॉ ऐसे महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे ।

यह पढ़ें:

डेंगू के बारे किया जागरूक, घंटों में प्लेटलेटस बढ़ाने के तरीके बताए; पढ़ें क्या है उपचार

फरीदाबाद-पलवल का यमुना से लगता क्षेत्र कण्ट्रोल एरिया घोषित कर विकास का नया मास्टर प्लान तैयार होगा: मनोहर लाल

हरियाणा पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले; 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर इधर से उधर, DGP ऑफिस से जारी हुई लंबी लिस्ट, देखें