प्रयागराज में बहुत भीषण हादसा; महाकुंभ आए 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 19 लोग घायल, शवों को निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी

Prayagraj Bolero-Bus Major Accident 10 Devotees Died
Prayagraj Bolero-Bus Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार देर रात बहुत भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां महाकुंभ क्षेत्र से कुछ दूरी पर एक बोलेरो कार और बस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त और भयानक था कि, बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। इस हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं जो बस सवार बताए जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।
हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ
बताया जाता है कि, यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे (Prayagraj-Mirzapur Highway Accident) पर हुआ। मरने वाले सभी श्रद्धालु थे जो कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आए हुए थे। इस हादसे को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि, बोलेरो कार सामने से आ रही बस से भिड़ी। माना जा रहा है कि, बोलेरो ड्राइवर को रात में नींद की झपकी आई होगी जिस कारण तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की शिनाख्त करके उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। जबकि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जाता है कि, ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें आई थीं। फर्स्ट एड के बाद कई लोग अपने घरों को लौट गए हैं। घायलों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
शवों को निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी
हादसे के गवाह रहे लोगों ने बताया कि, जिस दौरान यह हादसा हुआ तो उस वक्त भीषण हादसे की आवाज से आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे में बोलेरो की बॉडी इस कदर डैमेज थी कि उसमें फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। शवों को निकालने में काफी समय लग गया।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित…
यह भी पढ़ें...