दुखद: नहीं रहे 'महाभारत के भीम', प्रवीण कुमार की ऐसे चली गई जान
Praveen Kumar Sobti Passes Away
बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की महाभारत (Mahabharat) में भीम का जबरदस्त किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti Demise) का निधन हो गया है| बताया जाता है कि, प्रवीण कुमार को पहले सांस लेने में तकलीफ हुई और इसके बाद हार्ट अटैक से उनकी सांसों की रफ्तार हमेशा-हमेशा के लिए रुक गई| आपको बतादें कि, प्रवीण कुमार की तबियत अचानक से नहीं खराब हुई| वह पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य की कई समस्याओं से जूझ रहे थे| प्रवीण कुमार की उम्र 74 साल थी|
पंजाब की रहने वाले, स्पोर्ट्स में दिखाया कमाल...
बतादें कि, प्रवीण कुमार सोबती पंजाब से ताल्लुक रखते थे| प्रवीण कुमार की गजब की हाइट और बॉडी देखते ही बनती थी| प्रवीण कुमार की रुचि स्पोर्ट्स में काफी ज्यादा थी| इसलिए बतौर एथलीट उन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई बार हिस्सा लिया| जहां, हैमर और डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मैडल जीते| इसके अलावा वह BSF में जवान में भी रहे|
महाभारत ने दे दी प्रसिद्धी....
प्रवीण कुमार सोबती वैसे तो 50 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की महाभारत (Mahabharat) में भीम के किरदार से मिली| प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) को भीम के रूप में खूब पसंद किया गया| दरअसल, प्रवीण कुमार खूब लंबे-चौड़े थे तो वास्तव में वे भीम ही लगते थे|
राजनीती में भी आये....
प्रवीण कुमार ने सिर्फ स्पोर्ट्स, सेना और एक्टिंग में ही कदम नहीं रखा बल्कि वह एक समय में राजनीति में भी आये| 2013 में प्रवीण कुमार आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए और दिल्ली के वज़ीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इस हार के बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
आर्थिक तकलीफ भी थी....
कहते हैं कि प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) जिंदगी के बाहरी परदे पर भले ही शानदार नजर आती हो लेकिन जिंदगी अंदरूनी परदे पर वह खराब हालातों से जूझ रहे थे| एक तरफ उन्हें जहां स्वास्थ्य की कई समस्याएं उन्हें घेरें हुईं थीं तो वहीं प्रवीण कुमार आर्थिक तकलीफ भी झेल रहे थे| बताया जाता है कि, प्रवीण कुमार सोबती ने मदद के लिए कई बार गुहार भी लगाई|