प्रतिभा सिंह ने विक्रमादित्य को नेरचौक-कलखर सड़क की अपग्रेडेशन के लिए लिखा पत्र
- By Arun --
- Wednesday, 07 Jun, 2023
Pratibha Singh wrote a letter to Vikramaditya for the upgradation of the Nerchowk-Kalkhar road
मंडी:आज के इस दौर में ऐसे कम ही मौके देखने को मिलते हैं जब एक ही परिवार के लोग सत्ता के शिखर पर होते हैं। सत्ता के शिखर में होने के बाद जब परिवार के एक सदस्य द्वारा दूसरे सदस्य को पत्र लिखा जाता है तो वह अपने आप में ही खबर बन जाती है। कुछ ऐसी ही खबर हम भी आपको बताने जा रहे हैं। यह खबर तब बनी जब सांसद माता ने मंत्री पुत्र को पत्र लिखा। बात सांसद प्रतिभा सिंह और उनके मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह की हो रही है। सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे यानी पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पत्र लिखकर नेरचौक से कलखर सड़क के लिए 38 करोड़ की राशि जारी करने का निवेदन किया है। इस सड़क की हालत काफी खस्ता है और मंडी सदर, बल्ह और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक तरह की लाइफ लाइन है। प्रतिभा ने अपने पत्र में कहा है कि सड़क की अपग्रेडेशन के लिए 38 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इसे केंद्रीय सड़क निधि के तहत बनाया जाए। वे खुद भी नीतिन गडकरी से मिलकर इसके लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की यथासंभव कोशिश करेंगी।
एक ही परिवार में रहकर भी करना पड़ता है पत्राचार
इस खबर को दिखाने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि एक ही परिवार में रहने वाले लोगों को भी सत्ता में होने पर किसी कार्य के लिए पत्राचार करना पड़ता है। क्योंकि प्रतिभा सिंह सांसद हैं और उनके बेटे पीडब्ल्यूडी मंत्री। ऐसे में ये दोनों चाहे एक ही परिवार में रहकर रोजाना मिलते होंगे लेकिन अधिकारिक कार्यों के लिए कागजों का ही सहारा लेना पड़ता है। प्रदेश की राजनीति में ऐसे बिरले की मामले हैं। इससे पहले पिता और पुत्र की कैमेस्ट्री विधानसभा में नजर आई थी जब वीरभद्र सिंह अर्की से विधायक थे और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। मौजूदा समय में उनकी माता मंडी से सांसद हैं और वे खुद प्रदेश में लोक निर्माण मंत्री।