Pratibha gave instructions – Sonia's foundation stone plaque should be installed at Rohtang Tunnel from where it was removed
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

प्रतिभा ने दिए निर्देश- रोहतांग टनल पर सोनिया के शिलान्यास वाली पट्टिका वहीं स्थापित हो जहां से हटाई थी

Pratibha gave instructions – Sonia's foundation stone plaque should be installed at Rohtang Tunnel from where it was removed

Pratibha gave instructions – Sonia's foundation stone plaque should be installed at Rohtang Tunnel f

केलांग:सांसद प्रतिभा सिंह  ने कहा कि जिला प्रशासन से रोहतांग टनल पर सोनिया गांधी के शिलान्यास वाली पट्टिका को जल्द उसी स्थान पर पुनः स्थापित करें, जहां से वह हटाई गई है। उन्होंने बिलासपुर में एम्स के नजदीक एक ट्राइबल भवन निर्माण के लिये संभावना तलाशने को भी कहा है। उन्होंने बीआरओ द्वारा यहां सड़क निर्माण के लिए लोगों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है उनको उनकी जमीन का सही मुआवजा मिले यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आज लाहुल स्पिति के जिला मुख्यालय केलांग में केंद्रीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए प्रतिभा सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के लक्ष्य तय सीमा में पूरे किए जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव के साथ साथ लोगों को सिंचाई सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

सांसद ने जिला के लिए 43 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृति किये

प्रतिभा सिंह ने परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। डीसी राहुल कुमार ने बैठक में बताया कि सांसद प्रतिभा सिंह ने जिला लाहुल स्पिति के लिये विभिन्न योजनाओं के लिए 43 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृति किये है जिसमें से अब तक 40 लाख 20 हजार खर्च कर दिए गए है। वर्तमान में सांसद निधि से 33 योजनाओं में से 30 योजनाएं पूरी हो चुकी है शेष 3 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। बैठक में विधायक रवि ठाकुर के अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा व जिला के सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।