पंजाब से बड़ी ख़बर राजा वडिंग कांग्रेस के प्रधान, प्रताप सिंह बाजवा होंगे विधायक दल के नेता
पंजाब से बड़ी ख़बर राजा वडिंग कांग्रेस के प्रधान, प्रताप सिंह बाजवा होंगे विधायक दल के नेता
चंडीगढ़। अमरिंदर सिंह राजाावडिंग को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह कांग्रेस ने पंजाब में नई पीढ़ी को पार्टी की कमान साैंंपने का फैसला कर लिया है। प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस विधायक दल के नेता होंगे।
पंजाब विधानसभा में मिली हार के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए युवा हाथ को कमान सौंप दी है । गिद्दड़बाहा से पार्टी के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को जहां पार्टी का प्रधान बनाया गया है। इसके साथ ही अनुभव को भी वरीयता देते हुए विधानसभा में पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा होंगे । बाजवा इस समय विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं। वह चार बार विधानसभा के सदस्य रहने के साथ-साथ दो बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
आशु कार्यकारी प्रधान
जबकि भारत भूषण आशु को पंजाब कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस के इस कदम से माझा ब्रिगेड को झटका लगा है। माझा ब्रिगेड के सुखजिंदर सिंह रंधावा ,तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखविंदर सिंह सरकारिया विपक्ष के नेता और पार्टी के प्रधान की दौड़ में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने प्रदेश की कमान मालवा हल्के देकर स्थिति साफ कर दी है कि आने वाले समय में तेज तर्रार नेता के हाथ में कमान देकर पार्टी फिर से बाउंस बैक करना चाहती है।