श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव 16 को
श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव 16 को
मोहाली। श्री गुरू रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव गुरूद्वारा भगत रविदास जी लांडरा रोड़ खरड़ में 16 फरवरी को मनाया जाएगा। गुरूद्वारा भगत रविदास प्रबंधक कमेटी खरड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होगें और 16 फरवरी को सुबह 10.30 बजे ाोग डाले जायेगें। इसके बाद ज्ञानी हरमिंदर सिंह जी हजूरी रागी तथा ज्ञानी मनप्रीत सिंह जी हजूरी रागी खरड़ कीर्तन करेगें जबकि ज्ञानी हरवीर सिंह जी कथा करके संगत को निहाल करेगें। समाप्ति पर गुरू का अटूट लंगर बांटा जायेगा।