पंडित प्रदीप मिश्रा पर प्रेमानंद महाराज आगबबूला; राधारानी पर कही यह बात तो आवेश में आए, बोले- एक संकल्प में तुम कहीं के नहीं रहोगे
Pradeep Mishra vs Premanand Maharaj Over Shri Radha Rani Remarks Controversy
Pradeep Mishra vs Premanand Maharaj: प्रसिद्ध शिव पुराण वक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में घिर गए हैं और उनके सामने मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में राधारानी के श्रीकृष्ण से संबंध और उनके जन्म-स्थान को लेकर कथा वाचन के दौरान व्यास पीठ से एक बड़ी टिप्पणी की थी। जहां प्रदीप मिश्रा की इस टिप्पणी से मामला गरमा गया। मामले (Pradeep Mishra Radha Rani Controversy) ने ऐसा तूल पकड़ा कि जहां एक तरफ मथुरा-वृंदावन के संतों और रसिकों में गुस्से की लहर फूट पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ वृंदावन में ही विश्वविख्यात संत प्रेमानंद महाराज गरजना करने लगे। प्रदीप मिश्रा पर प्रेमानंद महाराज इस कदर आगबबूला हुए कि उन्होंने भयंकर आवेश में न जाने क्या-क्या बोला डाला।
प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को यहां तक कह दिया कि, राधारानी को लेकर होश में बोलना, वो हमारा जीवन हैं, सर्वस्य हैं। राधारानी तो भोलीभाली हैं, वह कुछ नहीं करेंगी लेकिन अगर हमारा हदय जल गया तो एक संकल्प में न तू लोक लायक रह जाएगा और न ही परलोक लायक रह जाएगा। उनके जन तुम्हारा सर्वनाश करने में समर्थ हैं। उनकी ऐसी शक्तियां है कि तुझे कहीं का नहीं छोड़ेंगी। तुझे नर्क जाने से कोई नहीं बचा पाएगा। तू कहीं का किसी काम का नहीं रह जाएगा. ये श्राप नहीं है। मैं परिणाम बोल रहा हूं। कोई नहीं बचा सकता इसको। अगर इसे बचना है तो जाये बरसाने और वहां जाकर राधारानी से घुटनों के बल माफी मांगे। वो करुणा मयी हैं, माफ कर देंगी।
जिसका जस गाकर जीता है, उसे ऐसा कहता है
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि, शर्म आनी चाहिए, बड़ा कथा वाचक बना घूम रहा है। जिसका जस गाकर खाता है, जिसका जस गाकर जीता है, जिसका जस गाकर तुझे नमस्कार मिलता है उस भगवान को लेकर ऐसी बातें बोलता है। उसकी मर्यादा को तू नहीं जानता है। किसी तरह तू माइक पर व्यास पीठ से कथा वाचन करता है, जब तुझे ब्रह्म तत्व का बोध ही नहीं है। चार श्लोक पढ़कर भागवत प्रवक्ता बन गए। कुछ ज्ञान है नहीं। कुछ भी बोल रहे हो। नर्क जाओगे। वृन्दावन की भूमी से गरज के कह रहा हूं। इसी तरह प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा पर जमकर गुस्सा उतारा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर क्या कहा था?
दरअसल, कथा वाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि, श्रीकृष्ण की रानियों में कहीं भी राधा का नाम नहीं है और राधा के पति में कहीं भी श्रीकृष्ण का नाम नहीं है। इसके अलावा प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं। उनका जन्म वहां नहीं हुआ था। वह रावलपुर में जन्मी थीं और बरसाना अपने पिता के साथ जाया करती थीं। प्रदीप मिश्रा की राधारानी पर यही टिप्पणी उनके लिए मुसीबत बन गई। हालांकि, प्रदीप मिश्रा अभी भी अपनी बातों से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पूरे मामले पर फिर कुछ कहा है। उन्होंने इस मामले में जवाब दिया है।
प्रदीप मिश्रा ने कहा- बिना प्रमाण के कुछ नहीं बोलूंगा
पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि, उन्होंने राधारानी को लेकर जो भी कहा वो धार्मिक पुस्तकों के आधार पर कहा। लेकिन उसे गलत ढंग से पेश किया गया। प्रदीप मिश्रा का कहना है उनके खिलाफ बृज वासियों को भ्रमित किया जा रहा है। आज उन बृज वासियों में कुछ लोग ऐसे घुस गए हैं जो शिव पुराण का विरोध करना चाहते हैं, व्यास पीठ का विरोध करना चाहते हैं। प्रदीप मिश्रा का विरोध करना चाहते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा रानी की आड़ में मेरा विरोध कर मुझे बदनाम किया जा रहा है और बृज वासी इतने भोले हैं कि वो समझ नहीं पा रहे हैं। आप कहो जिस दिन, उस दिन राधा रानी के चरणों में आकर दंडवत कर लूं, आप कहो, उतने दिन राधा रानी के चरणों में पड़ा रहूँ। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा रानी मेरी मां हैं, उनसे मेरा बैर नहीं है। जो कुछ बोलूँगा प्रमाण से बोलूँगा, बिना प्रमाण के कुछ नहीं बोलूँगा। जिस महाराज को प्रमाण चाहिए वो आ जाओ कुबरेशवर धाम, खुला पड़ा है। ले जाओ प्रमाण।
मामला पुलिस तक पहुंचा, कार्रवाई की मांग
फिलहाल पंडित प्रदीप मिश्रा का मामला पुलिस तक पहुंच गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मथुरा-वृन्दावन में संतों और राधा-रानी के रसिकों ने मथुरा में एसएसपी से मुलाक़ात कर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना है कि, पंडित प्रदीप मिश्रा मथुरा-वृन्दावन में आयें और यहाँ राधा रानी से माफी मांगे। इसके साथ ही उनके शास्त्र सम्मत तर्क करें। यदि वह अपनी बात को सिद्ध कर देते हैं तो हम मान जाएंगे। रसिकों ने कहा कि, पंडित प्रदीप मिश्रा राधा और कृष्ण को अलग-अलग सिद्ध करने में लगे हुए है। जबकि राधा-कृष्ण कभी अलग नहीं हो सकते। पंडित प्रदीप मिश्रा की बातों से असंख्य लोगों के दिलों आघात पहुंचा है
प्रदीप मिश्रा पर SSP ने क्या कहा?
पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिलने पर SSP शैलेश पांडे ने कहा कि प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर कुछ बातें कहीं हैं जो कि आपतिजनक हैं। शिकायत कर्ताओं ने मामले में वीडियो और स्क्रीन शॉट्स के साथ साक्ष्य भी उपलब्ध कराये हैं। जिसके बाद मैंने एसपी देहात को इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं और कहा है कि जो भी तथ्य सामने आए हैं उसके हिसाब से विधित कार्रवाई की जाये।