आईएमटी मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान, सजा पंडाल

आईएमटी मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान, सजा पंडाल

Pradeep Mishra of Sihor will sing praises of Lord Shiva

Pradeep Mishra of Sihor will sing praises of Lord Shiva

पंडाल में पहुंचने लगे है दूर-दराज से शिवभक्त,सुरक्षा दृष्टि से 500 सेवादार नियुक्त

 बल्लभगढ़। दयाराम वशिष्ठ: Pradeep Mishra of Sihor will sing praises of Lord Shiva: यहां स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव महापुराण के लिए पंडाल सज गया है। दूर-दराज के साथ आसपास के शिवभक्त पंडाल में व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ शिवभक्तों ने अपना डेरा डाल लिया। माना जा रहा है कि फरीदाबाद में यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा।  

जानकारी देते हुए शिव महापुराण कथा के आयोजक प्रवीण पराशर ने बताया कि शिव कथा वाचक सिहोर वाले गुरु जी प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय शिवमहापुराण का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 4 नवबंर से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। कथा के दिनों मं कथा स्थल पर ही दूर-दराज से आए लोगों के लिए ठहरने और खाने के अलावा उच्च स्तर के डाक्टर्स द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि लगभग 500 लोगों को लोगों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए नियुक्त किया गया है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी का मदद ली गई है।  इसके अलावा कथा स्थल पर आएं हुए भक्तजनोंं व अतिथियों के लिए अलग से एक सुविधा केंद्र स्थापित रहेगा जहां व्यक्ति अपनी समस्या दर्ज करा सकता है, जिसके लिए एक्सपर्ट द्वारा मौके पर समस्या का निदान करने के लिए सुविधा दी जाएगी।

कथा के बारे में जानकारी देते यजमान हेमलता पराशर व एडवोकेट टीना पराशर ने बताया कि कथा का आयोजन भगवान शिव की कृपया से और श्रीगुरु के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है। जो सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में आयोजित होगी। 4 नवबंर से 8 नवंबर तक चलेगी। भक्तों की सुविधा के लिए इसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। कथा स्थल पर पहुंचने व रुकने वाली विशेषकर महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं कथा स्थल पर दूर-दराज से आएं भक्तों के लिए भोजन, ठहराने व मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं  कथा में अलग-अलग समय अलग अलग दिन देश-प्रदेश की नामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। जिनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।