Power crisis deepens in Mohali and Kharar, light remains on for 12 hours in many areas

मोहाली और खरड़ में बिजली संकट गहराया, कई इलाकों में 12 घंटे तक लाइट रही गुल

Power crisis deepens in Mohali and Kharar, light remains on for 12 hours in many areas

Power crisis deepens in Mohali and Kharar, light remains on for 12 hours in many areas

Power crisis deepens in Mohali and Kharar, light remains on for 12 hours in many areas- वीआईपी जिले के मोहाली और खरड़ सब डिवीजन में बिजली का संकट गहरा गया है। वीरवार पूरी रात लोगों ने लाइट न होने के चलते जागकर गुजारनी पड़ी। कई इलाकों में करीब 15 घंटे तक लोगों को कट का सामना करना पड़ा। इस दौरान शुक्रवार सुबह पानी की सप्लाई तक प्रभावित हो गई। वहीं, इस मामले में अब मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी की तरफ से बिजली विभाग को पत्र को लिखा गया है। उन्होंने पत्र लिखा है कि इस समस्या को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। वरना लोग सड़कों पर संघर्ष की राह पर आने के लिए मजबूर हो जांएगे।

डिप्टी मेयर ने अपने पत्र में लिखा है कि बिजली विभाग में मुलाजिमों की काफी कमी है। ​शिकायत करने पर भी मुलाजिम समय से लाइट को ठीक करने नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में पहल के आधार पर इलाके में लाइनमैनों की संख्या बढ़ाई जाए। दूसरा उन्होंने पत्र में मामला उठाया है कि इलाके में ट्रांसफार्मरों की संख्या बहुत ज्यादा है। बिजली की तारों का ज्यादा जाल बिछा हुआ है। जबकि बिजली महकमे के पास लाइनमैनों की कमी है। ऐसे में बिजली की सप्लाई व एक ही समय में ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ जाने से मुलाजिमों से सभी जगह नहीं पहुंच पाते हैं। इस वजह से रात के समय बच्चे और बुजुर्ग बड़े परेशान होते है। उन्हें पूरी रातेजागकर या गाड़ियों में बितानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह दिक्कत केवल एक दिन की नहीं है, ब​ल्कि हर बार लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि बिजली विभाग के मुलाजिम पूरा साल लाइनों को दुरुस्त करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त लाइनों को पहल के के आधार पर ठीक किया जाए।

अनाज मंडी और गुलमोहर सिटी डूबी रही अंधेरे में

खरड़ में अनाज मंडी के साथ लगते एरिया और गुलमोहर सिटी के लोग पूरी रात बिजली न होने की वजह से परेशान होते रहे। इस मामले में संदीप कौर ने कहा कि उन्होंने ऑन लाइन एप पर कई शिकायतें भेजी, लेकिन सुबह तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सुबह 11 बजे के करीब लाइट बहाल हुई है। उन्हेांने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है