ग्रुप डी की नौकरी का वेट खत्म,वेटिंग लिस्ट से भरे जाएंगे पद सरकार ने मांगी ज्वाइन नहीं करने व नौकरी छोडऩे वालों की रिपोर्ट
ग्रुप डी की नौकरी का वेट खत्म,वेटिंग लिस्ट से भरे जाएंगे पद सरकार ने मांगी ज्वाइन नहीं करने व नौकरी
चंडीगढ़। हरियाणा में करीब चार साल पहले निकाली गई गु्रप डी की भर्तियों के लिए इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। सरकार ने नौकरी का वेट कर रहे युवाओं को वेटिंग लिस्ट के माध्यम से नौकरी देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सभी विभागों से नौकरी ज्वाइन नहीं करने वालों तथा ज्वाइन करके नौकरी छोडऩे वालों का ब्यौरा मांग लिया गया है ताकि खाली पदों को वेटिंग लिस्ट के माध्यम से भरा जा सके।
हरियाणा में वर्ष 2018 में विज्ञापित चतुर्थ श्रेणी के 18 हजार 218 पदों की भर्ती की वेटिंग लिस्ट में शामिल युवाओं को जल्द नियुक्ति मिलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और प्रशासन, मंडलायुक्त और उपायुक्तों को दो मार्च तक निर्धारित फार्मेट में यह जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी बताना होगा कि भर्ती में चयनित कितने कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 19 जनवरी 2019 को इन भर्तियां का रिजल्ट घोषित किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में चयनित युवाओं ने विभिन्न पदों पर ज्वाइन नहीं किया या बीच में ही नौकरी छोड़ दी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विगत दिसंबर में तीसरी वेटिंग लिस्ट (खेल कोटा) जारी की थी। इस भर्ती में खेल कोटे के आवेदकों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बड़ी संख्या में आवेदकों को बाहर कर दिया गया। इन पदों को भी वेटिंग लिस्ट में शामिल दूसरे युवाओं से भरा जा रहा है।