चंडीगढ़ में 6 वर्षीय बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
Postmortem of 6-Year-Old Girl
चंडीगढ़। Postmortem of 6-Year-Old Girl: रविवार दोपहर बाद 6 वर्षीय बच्ची के शव को पोल्ट्री फार्म चौक(Poultry Farm Chowk) के बीच में रखकर राम दरबार निवासियों ने दबकर प्रदर्शन किया(showed off) और इंसाफ की गुहार(plea for justice) लगाई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चारों तरफ से रोड बंद कर दिया था। मामले की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस के आलावा चंडीगढ पुलिस(Chandigarh Police) और रेलवे पुलिस के अधिकारी(railway police officer) मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया की जीआरपी पुलिस मामले में मामला दर्ज करेगी। पुलिस ने मामले को शांत किया और बच्ची के दाह संस्कार करने के लिए माने।
जानकारी के अनुसार गत दिवस चंडीगढ़ के रामदरबार के रेलवे ट्रैक से 80 फीट नीचे 6 वर्षीय बच्ची का शव मिला था। शुक्रवार देर शाम को घर से हुई थी लापता।पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई थी बच्ची को ले कर।
परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर शव पोल्ट्री फार्म चौक के बीच में रखकर प्रदर्शन किया।
राम दरबार के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता 6 वर्षीय बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। पिता के मुताबिक उन्हें शक है कि उनकी मासूम बच्ची की निर्मम हत्या हुई। उक्त मामले को लेकर शिकायत जीआरपी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह पढ़ें: