Poster of 'Khedaan Halka Sunam Diyan' released

‘खेडां हलका सुनाम दियां’ का पोस्टर किया रिलीज  

Poster-Realease

Poster of 'Khedaan Halka Sunam Diyan' released

Poster of 'Khedaan Halka Sunam Diyan' released : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान (Chief Minister S. Bhagwant Mann) द्वारा पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा के स्वर्गीय पिता और पूर्व मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा (Former Minister Babu Bhagwan Das Arora) की याद में करवाई जा रही ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ का पोस्टर रिलीज किया गया है।  यहाँ मुख्यमंत्री के आवास पर पोस्टर रिलीज होने के उपरांत अमन अरोड़ा ने बताया कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन (Babu Bhagwan Das Arora Memorial Foundation) द्वारा स्पॉन्सर ‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ टूर्नामैंट शहीद भाई मति दास सीनियर सेकंडरी स्कूल, लोंगोवाल में 4 फरवरी से 5 फरवरी, 2023 तक करवाया जायेगा।  जिक़्रयोग्य है कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन पिछले एक दशक से हलके में मेडिकल कैंप लगाने के साथ-साथ लोगों के कल्याण के लिए समाज-सेवा के अन्य कार्य भी कर रही है।  

खेल प्रेमी होने के साथ-साथ वॉलीबॉल शूटिंग के अच्छे खिलाड़ी भी हैं मुख्यमंत्री : अरोड़ा / Apart from being a sports lover, the Chief Minister is also a good volleyball shooting player: Arora

‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ ('Kheda Halka Sunam Diyan') के बारे में और जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान, जोकि खेल प्रेमी होने के साथ-साथ वॉलीबॉल शूटिंग (volleyball shooting) के ख़ुद भी अच्छे खिलाड़ी हैं, की खेल को ज़मीनी स्तर पर प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत खेल संस्कृति को और प्रफुल्लित करने के लिए इस टूर्नामैंट में वॉलीबॉल शूटिंग, वॉलीबॉल स्मैशिंग और रस्साकशी के मुकाबले करवाए जाएंगे।  

तीन महीने चली थीं ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ / 'Khedaan Watan Punjab Diyan' ran for three months

बताने योग्य है कि मान सरकार द्वारा हाल ही में ‘खेडाँ वतन पंजाब दियाँ’  ('Khedaan Watan Punjab Diyan') करवाई गई थीं, जो तीन महीने चली थीं, जिससे नौजवानों में छिपे खेल कौशल को पहचान और तराश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किये जा सकें।   कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पहले तीन स्थानों पर आने वाली टीमों को नकद इनाम और ट्रॉफियों से सम्मानित किया जायेगा।   
हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को मिलेंगी खेल किटें / 'Khedaan Watan Punjab Diyan' ran for three months

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पद्म श्री हैवीवेट इंटरनेशनल मुक्केबाज कौर सिंह (एशियन खेल के स्वर्ण पदक विजेता) और पद्म एथलीट सुनीता रानी (एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता) का विशेष सम्मान किया जायेगा। इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को खेल किटें भी बांटी जाएंगी। उन्होंने बताया कि टीमों की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ 20 जनवरी, 2023 है।

 

ये भी पढ़ें ...

https://www.arthparkash.com/new-years-gift-to-the-residents-of-hoshiarpur

 

ये भी पढ़ें ...

https://www.arthparkash.com/government-took-farmer-friendly-decisions-in-2022