Portal opened for applying for international training of principals

प्रधानाचार्यों के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने सम्बन्धी पोर्टल खोला: हरजोत सिंह बैंस  

Portal opened for applying for international training of principals

Portal opened for applying for international training of principals

26 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा पोर्टल  

पहले दौर में प्रधानाचार्यों के दो समूह सिंगापुर की नामवर संस्थाओं में लेंगे प्रशिक्षण  

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ऐजूसैट के द्वारा स्कूल के प्रमुखों को किया संबोधित  

24 दिसंबर की अभिभावक-अध्यापक भेंट इतिहास सृजन करेगी: बैंस  

Portal opened for applying for international training of principals- मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने के वायदे को पूरा करते हुए सिंगापुर की नामवर संस्थाएं प्रिंसिपल्ज़ अकैडमी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण दिलाने का फ़ैसला लिया गया है।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Punjab School Education Minister Harjot Singh Bains) ने बताया कि राज्य सरकार के इस फ़ैसले के अनुसार पहले दौर में प्रधानाचार्यों के दो समूह सिंगापुर की नामवर संस्थाएं प्रिंसिपल्ज़ अकैडमी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं।  

स. बैंस ने कहा कि प्रशिक्षण में भेजे जाने वाले प्रधानाचार्य के चयन की विधि पूरी तरह से पारदर्शी होगी और प्रशिक्षण लेने के इच्छुक प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल 26 दिसंबर, 2022 तक खुला रहेगा।  

उन्होंने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर, 2022 को करवाई जा रही अभिभावक-अध्यापक भेंट के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान द्वारा अपना वीडियो संदेश जारी कर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास दिखाता है कि पंजाब सरकार स्कूली शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा है।  

इस अवसर पर उनके साथ वरिन्दर कुमार शर्मा डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा और तेजदीप सिंह सैनी डायरैक्टर शिक्षा विभाग पंजाब भी उपस्थित थे।  शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Education Minister Harjot Singh Bains) ने समूह शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को प्रेरित करते हुए कहा कि 24 दिसंबर को होने वाली अभिभावक-अध्यापक भेंट नया कीर्तिमान स्थापित करेगी, जहाँ पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस दिन पंजाब के विधायकों, समूह डिप्टी कमिश्नरों, एस.डी.एम., मुख्य कार्यालय से शिक्षा अधिकारी और जिलों के शिक्षा अधिकारियों को भी स्कूलों की अभिभावक-अध्यापक भेंट में शिरकत करने की अपील की है।  

उन्होंने समूह प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूलों में बहुत बढिय़ा काम किया जा रहा है, परन्तु पिछली सरकारों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं दिया गया। स्कूलों के प्रमुख और अध्यापक अपनी शिक्षा से संबंधित योजनाएं अभिभावकों के साथ साझा करें।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: