Poor children will be able to enroll in private schools

Haryana: निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे गरीब बच्चे, हरियाणा सरकार की इस नई योजना के बारे में पढें

Poor children will be able to enroll in private schools

Poor children will be able to enroll in private schools

Haryana Education News- हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने आगामी शिक्षा सत्र के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ‘चिराग’ योजना (Chirag Scheme) के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का फैसला लिया है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों से 31 जनवरी तक सहमति मांगी है। गुरुवार को इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है।

इस दौरान प्राइवेट स्कूल अपनी सहमति वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। प्राइवेट स्कूलों की सहमति मिलने के बाद ही विभाग अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा।

मौलिक निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में करवाने के लिए चिराग योजना (Private School in Haryana) (मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान) शुरू की गई है। 

इसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख या इससे कम है, उनके बच्चों को दाखिला परिवार की सहमति के साथ प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में करवाया जाता है। ऐसे परिवारों के बच्चे तीसरी से बारहवीं कक्षा तक प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं। विभाग की वेबसाइट पर अपनी सहमति दर्ज करवाने वाले प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों को कक्षावार सीटों की जानकारी भी देनी होगी। इसका विवरण विभागीय वेबसाइट व पोर्टल पर दर्शाया जाएगा। यही नहीं संबंधित स्कूल नोटिस बोर्ड पर भी कक्षावार सीटों की जानकारी प्रदर्शित करेगा। योजना के तहत केवल वहीं बच्चे पात्र होंगे, जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से प्राप्त या उत्तीर्ण की होगी।

विद्यार्थी 15 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चे 15 मार्च से आवेदन कर सकेंगे। वह अपने वर्तमान खंड, जिसमें वह पहले से पढ़ रहे हैं, में ही आवेदन कर सकेंगे और स्कूल प्राप्त आवेदनों का विवरण विभागीय पोर्टल पर दर्ज करेंगे। विभाग ने यह भी कहा है कि जिन स्कूलों में दर्शायी गई सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, उस स्थिति में दाखिले के लिए लाटरी के माध्यम से एक अप्रैल से 05 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। संबंधित अभिभावक को लाटरी ड्रा निकालने की सूचना समय रहते दी जाएगी और यह ड्रा भी उनकी उपस्थिति में निकाला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Haryana : लोहड़ी और मकर संक्रांति का धूमधाम से मनाया गया पंचकूला में त्योहार