स्वर्ण आकार नुमा दीपू गरीब नाव समुद्र में मिला ?

स्वर्ण आकार नुमा दीपू गरीब नाव समुद्र में मिला ?

स्वर्ण आकार नुमा दीपू गरीब नाव समुद्र में मिला ?

स्वर्ण आकार नुमा दीपू गरीब नाव समुद्र में मिला ?

( अर्थप्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)


संतबोम्माली :: (आंध्र प्रदेश ) प्रदेश के छोर उड़ीशा सीमावर्ती जिला श्रीकाकुलम जिला के संतबोम्माली क्षेत्र सुनामपल्ली ग्राम के समुद्री तट इलाके में एक अजीबोगरीब तरह का बोट् नुमा नाव  मिला जिसका ऊपरी भाग चीन का या जापान के आवास और मंदिरों के जैसे गुम्बज निर्माण से बना हुआ है और ऊपर में स्वर्ण लेपन रंग भी दिख रहा है किंतु सोने या नहीं है  अभी पता नहीं चला है 

इस तरह के नाव वर्तमान तूफानी दौर के चलते वह कहाँ कहां से बहकर आया है यह पता नहीं चला  ऐसा लोगों ने बताया समुद्री तट में इतनी सुरक्षा होने के बाद भी इस तरह का ना का दिखना लोगों में चर्चा का विषय बना है

 इस विषय को स्थानीय पुलिस कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर उस पर जांच प्रारंभ कर दिया है यह पहली बार ऐसा और इस तरह का नाव को देखने मिला है कहकर स्थानीय मछुआरों ने बताया पुलिस अधिकारी ने बताया कि तटीय इलाके की कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कोई फुक्त सबूत मिल जाए कहा ।