पंजाब में मतदान संपन्न, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े दिनभर के बड़े अपडेट्स
पंजाब में मतदान संपन्न, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े दिनभर के बड़े अपडेट्स
चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का काम पूरा हो गया है और मतदान के अंतिम आंकड़े का इंतजार है। शाम पांच बजे तक करीब 64.35 फीसद मतदान हुआ था। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही थींं, लेकिन मतदान प्रतिशत 2017 के विधानसभा चुनाव से कम रहने का अनुमान है। मतदान के दौरान कुछ जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की खबरें भी मिलीं। राज्य में मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुआ। राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में वोट डालेगए। मतदान शाम छह बजे चला। इस तरह राज्य के मतदाताओं ने कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज कर दिया। अब मतगणना 19 मार्च को होगी। राज्य में कुल 2.14 करोड़ मतदाता हैं।
8.25 PM: मोगा की इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 40 के बूथ नंबर 196 में फर्जी मतदान को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी व उनके समर्थक पहुंचे थाना सिटी साउथ। बीएलओ को ऑब्जर्वर ने फर्जी मतदान करवाते हुए किया काबू।
राज्य में पांच बजे तक 64.35 फीसद मतदान, कुल मतदान प्रतिशत का इंतजार
7.15 PM: हल्का भोआ में भारत पाक सीमा से सटे गांव लसियांन के 32 नंबर बूथ पर लोगों ने मतदान नहीं किया।, मकोड़ा पतन रावी दरिया पर पक्का पुल न होने के कारण लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। मकोड़ा पतन के उस पार स्थित है जिला पठानकोट के हल्का भोआ के तीन गांव।
6.40 PM : पंजाब मेंं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का काम पूरा हो गया हैै। मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट को सील कर इसे जमा कराने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
6.26 PM: पटियाला के साहिब नगर थेड़ी गांव में अकालियों पर कांग्रेसी पंच व उसके पिता पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। घटना वोटिंग का समय खत्म होने से कुछ देर पहले हुई। घायल लाेगों की पहचान कांग्रेसी पंच राम सिंह व उसके पिता हाकम सिंह के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
6.24 PM: रूपनगर जिले में छह बजे तक मतदान फीसदः आनंदपुर साहिब 69.2 फीसद, रूपनगर 69.2 और श्री चमकौर साहिब 70.1 फीसद।
5.52 PM : मुक्तसर जिले में पांच बजे तक मतदान- गिद्दड़बाहाः 77.80 प्रतिशत
लंबीः 72.40 प्रतिशत
मलोटः 68.00 प्रतिशत
मुक्तसरः 70.29 प्रतिशत।
बरनाला जिले में पांच बजे तक कुल मतदान 68.03 प्रतिशत
बरनाला : 66.00%
भादौड़ :71.30%
मेहलकलां :67.13%।
जिला फतेहगढ़ साहिब में 5 बजे तक कुल मतदान 67.56 प्रतिशत
हलका अमलोह : 70.60%
हलका बसी पठाना: 67.40%
हलका फतेहगढ़ साहिब: 65%
पटियाला जिले में पांच बजे तक मतदान 65.89 फीसद।
नाभा : 62.5 फीसद
पटियाला शहरी: 61 फीसद।
राजपुरा: 70 फीसद।
घनौर: 72 फीसद
सनौर : 66.5 फीसद।
पटियाला : 59.5 फीसद ।
समाना: 68.2 फीसद।
शुतराना: 68.2 फीसद।
5.40 PM: पंजाब में अब तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी भी मतदान केंद्रों पर कतारें नजर आ रही हैंं। अब तक मानसा जिले में सबसे ज्यादा 73.45 प्रतिशत मतदान और मोहाली जिले में सबसे कम 53.10 प्रतिशत वोट पड़े। गिद्दड़बाहा हलके में सबसे ज्यादा 77.80 प्रतिशत मतदान और अमृतसर साउथ हलके में सबसे कम 48.6 प्रतिशत वोटिंग।
5.00 PM: फरीदकोट जिले के जैतो विधानसभा में एक पोलिंग वूथ को शादी वाले समारोह के तर्ज पर सजाया गया था। यहां पर आने वाली महिला मतदाताओं के हाथों में मेंहदी भी लगाई गई।
4.40 PM : चार बजे तक भुलत्थ में 53.7 फीसदी, कपूरथला में 28.2 प्रतिशत, सुल्तानपुर लोधी में 57.09 फीसदी और फगवाड़ा में 46.7 प्रतिशत पोलिंग हुई है।
4.03 PM : पटियाला जिले में अब तक मतदान : 54.30
नाभा : 57.49 फीसद।
पटियाला शह: 50 फीसद ।
राजपुरा : 53 फीसद।
घनौर: 59 फीसद।
सनौर: 54.8 फीसद।
पटियाला: 49 फीसद।
समाना : 55.5 फीसद।
शतुराना : 56.3 फीसद।
3.50 PM : अब तक फाजिल्का जिले में सबसे ज्यादा 56.97 प्रतिशत और मोहाली जिले में सबसे कम 42.0 प्रतिशत वोट पड़े। इसके साथ ही अब तक गिद्दड़बाहा हलके में सबसे ज्यादा 61.40 प्रतिशत और लुधियाना सेंट्रल में सबसे कम 39.0 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
3.45 PM : बरनाला जिले में अब तक मतदान : 53.09 प्रतिशत
बरनाला हलका : 51.90%
भदौड़: 55.10%
मेहलकलां :52.47%
रूपनगर जिले में अब तक मतदान : 55.5 प्रतिशत
आनंदपुर साहिब : 55
रूपनगर 55.5
चमकौर साहिब : 55.6
जिला फतेहगढ़ साहिब में अब तक मतदान : 51.79 प्रतिशत
हलका अमलोह: 57 %
हलका बसी पठाना : 52.70%
हलका फतेहगढ़ साहिब: 46.30%
3.42 PM : गुरदासपुर जिले में तीन बजे तक मतदान: 51.19 फीसद।
डेरा बाबा नानक: 50.45 फीसद।
बटाला : 46.4 फीसद।
कादियां : 53.8 फीसद।
शाहपुर: 51.2 फीसद।
फतेहगढ़ चूडि़यां : 51.6 फीसद।
दीनानगर : 52.7 फीसद।
गुरदासपुर: 51.4 फीसद।
3.30 PM : पंजाब में तीन बजे तक कुल औसत मतदान 49.89 फीसद हुआ है। मतदान केंद्रों पर अब भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
3.25 PM: जिला संगरूर में तीन बजे तक मतदान : 51.10 प्रतिशत
हलका लहराः 53.3%
हलका दिड़बाः 55.2 %
हलका सुनामः 54.5 %
हलका धूरीः 45.8 %
हलका संगरूरः 46.5 %
मोगा जिले में तीन बजे तक मतदान- 45.36 प्रतिशत
निहाल सिंह वाला: 42 प्रतिशत
बाघापुराना : 49 प्रतिशत
मोगा : 42.3 प्रतिशत
धर्मकोट : 49 प्रतिशत
2.55 PM: समाना विधानसभा हलका में 175 नंबर बूथ पर दरवाजा बंद किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद चुनाव आब्जर्वर मौके पहुंंचे।
2.15 PM: भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र में एक दूल्हे ने शादी के लिए जाने से पहले मतदान किया। क्षेत्र के बूथ संख्या 159 पर मतदान के बाद दूल्हे ने फोटो भी खिंचवाई।
2.04 PM: हलका बरनाला के गांव धनौला खुर्द के बूथ नंबर 159 की इवीएम खराब होने पर वोटर परेशान हुए।
तरनतारन जिले में अब तक कुल पोलिंग- 31.36 फीसद।
हलका तरनतारन- 31.70
हलका पट्टी- 32.58
हलका खदुर साहिब- 30.20
हलका खेमकरण 31 फीसद।
1.55 PM: फाजिल्का जिले में सबसे ज्यादा 40.59% और मोहाली में सबसे 27.22% मतदान।
बरनाला जिले में अब 37.26 फीसद वोटिंग हुई है।
बरनाला : 37.10%
भदौड़ :37.30%
मेहलकलां : 37.40%
बठिंडा जिले में 1 बजे तक 38.75 फीसद वोट पोलिंग।
रामपुरा- 41.40
भुच्चो- 38.70
बठिंडा शहरी- 35.40
बठिंडा देहाती- 35.30
तलवंडी साबो- 42.06
मौड़ मंडी- 40.86
जिला फतेहगढ़ साहिब जिले मेंकअब तक कुल मतदान- 37.13 फीसद।
हलका अमलोह 40.10 %
हलका बसी पठाना 39.80%
हलका फतेहगढ़ साहिब 32.00%।
रूपनगर जिला कुल मतदान : 39.7 %
हलका रूपनगर: 40.5 %
चमकौर साहिब: 40.2 %
मानसा जिले में तक 38.95 फीसद वोट पोल हुए।
मानसा- 37.50 फीसद
सरदूलगढ़- 42.80 फीसद
बुढलाडा- 37 फीसद ।
1.41 PM: विभिन्न क्षेत्रों मेंं एक बजे तक मतदान की स्थिति-
पटियाला जिला - 37.77 फीसद
नाभा -40
राजपुरा -39
झानौर - 40
सनौर -37.7
पटियाला -34.5
समाना -39.7
शुतराना -40.4
जिला मालेरकोटला-39.78
हलका मालेरकोटला- 39.3%
हलका अमरगढ- 40.25%
गुरदासपुर: 35.69 फीसद।
संगरूर जिला- 37.10 ।
हलका लहराः 37.2 %
हलका दिड़बाः 39.0 %
हलका सुनामः 40.6 %
हलका धूरीः 36.07 %
हलका संगरूरः 32.0 फीसद।
तरनतारन जिले में 29 फ़ीसद।
1.35 PM: राज्य में दिन में एक बजे तक औसत करीब 34.10 फीसद मतदान हुआ है। मतदान में अब तेजी आ रही है।
1.15 PM: बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अकालियों में भिड़ंत हो गई। अकालियों का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं में रुपये बांट रहे थे और उन्होंने रोका तो उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दी। दोनों पक्षों के बीच हुए टकराव में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने बताया कि कांग्रेस के 20 से 25 लोग यहां पर पैसे बांटने के लिए आए थे। जब उनका विरोध किया तो उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोली चला दी। यहां तक कि उनके साथ मारपीट करने की भी कोशिश की। एक गाड़ी को तोड़ दिया। हमलावर दो और गाड़ियां तोड़ना चाहते थे। लेकिन उनको वहां से निकाल दिया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद शिअद के प्रत्याशी सरूप चंद सिंगला भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
1.11 PM: पंजाब में अब तक करीब 28 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। वैसे राज्य निर्वाचन कार्यालय की साइट पर इस बारे में आंकड़ा अपडेट नहीं हो रहा है।
12.40 PM: पंजाब में अब तक फाजिल्का हलके में सबसे ज्यादा 25.1% जालंधर वेस्ट में सबसे कम 5.95% मतदान। राज्य में दिन चढ़ने के साथ ही मतदान की गति में इजाफा हो रहा है।
12.25 PM : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा पंजाब में अकाली बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी। पंजाब में फिर सरकार की जरूरत है क्योंकि पंजाब सीमावर्ती प्रदेश है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी स्थिर सरकार नहीं दे सकते । उन्होंने कहा कि चन्नी अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी तो अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते।
12.22 PM : संगरूर के बादशाहपुर में दो ईवीएम खराब, दो घंटे मतदान प्रभावित: जिला संगरूर के शेरपुर इलाके में गांव बादशाहपुर के पोलिंग स्टेशन 176, 177 करीब दो ईवीएम मशीनें खराब होने के कारण मतदान का काम रुक गया। प्रोजाइडिंग अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि सवा नौ बजे दो ईवीएम मशीनें अचानक एरर देने लगी थी, जिसकी सूचना तुरंत रिटर्निंग अफसर को इसकी जानकारी दे दी गई। करीब डेढ़ घंटे के बाद नई मशीन उपलब्ध करवा दी, जिसके बाद मतदान का कार्य आरंभ हो गया। वोटर बलविंदर सिंह ने कहा कि दो पोलिंग बूथों की मशीनें खराब होने के कारण डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो पाया। वोटरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, जिस कारण कई मतदाता वापस लौट गए। धर्मपाल सिंह ने कहा कि वह चंडीगढ़ से मतदान करने के लिए आए थे, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद एक बूथ की ही ईवीएम चल पाई है, जबकि एक बूथ की मशीन अभी भी खराब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है।
12.15 PM: पठानकोट में कांग्रेस के एक पार्षद पति पर फर्जी वोट डलवाने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया। दोनों गुटों में बहसबाजी और धक्कामुक्की के बाद बीएसएफ ने जवानोंं ने हल्का लाठीचार्ज किया।
12.10 PM : अमृतसर 11 बजे मतदान प्रतिशत हस प्रकार रहा-
हलका अटारी- 15
अमृतसर केंद्रीय- 16
अमृतसर पूर्वी- 7.10
अमृतसर उत्तरी- 15.77
अमृतसर दक्षिण - 11.40
अमृतसर पश्चिम- 12.90
हल्का अजनाला - 21.40
बाबा बकाला- 15.20
जंडियाला - 18
मजीठा - 20.89
राजासांसी - 17.77
12.10 PM: अमृतसर पूर्वी से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा के बूथ नंबर 37 में अपना मतदान किया। मजीठिया ने कहा कि अकाली दल की सोच विकास की है इसलिए उनकी प्राथमिकता भी विधानसभा हलका पूर्वी, मजीठा और पंजाब के विकास की रहेगी। उन्होंने कहा कि वह पूर्वी हलके भारी मतों से जीतेंगे और पत्नी गुनीव कौर मजीठा से जीतेगी।
11:39 AM: जिला मालेरकोटला की मतदान दर: 11:00 बजे तक-
मालेरकोटला- 21.7%
अमरगढः 22.42%
बठिंडा जिले में 11 बजे तक 21.08 फीसद वोटिंग हुई है।
रामपुरा- 23.40 फीसद
भुच्चो- 20.50 फीसद
बठिंडा शहरी- 20.10 फीसद
बठिंडा देहाती- 19.20 फीसद
तलवंडी साबो- 22.50 फीसद
मौड़ मंडी- 21.14 फीसद।
11.31 AM: चुनाव ऑब्जर्वर ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को लंडेके जाते समय रास्ते में रोका। उनकी गाड़ी जब्त कर सोनू सूद को दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आब्जर्वर की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जा रहा है। सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है। सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया मैं तो सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे
11.22 AM: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लंबी क्षेेत्रके बादल गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
11.20 AM: पंजाब मेंं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब तेजी आ रही है। 11 बजे तक करीब 18 फीसद मतदान होने की खबर है।
11.16 AM: बठिंडा में एक पोलिंग बूथ पर मनप्रीत सिंह बादल के नाम की वोटर पर्ची जारी किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर शिअद प्रत्याशी स्वरूप चंद सिंगला ने कार्यकर्ताबओं के साथ दाना मंडी में विरोध किया और इसके खिलाफ जिला चुनाव अधिकारी को भी शिकायत की है।
11.12 AM: अमृतसर में 10:00 बजे तक 5.9 फीसद वोटिंग।
11.08 AM: जालंधर जिले में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत-
आदमपुर—- 5.4 %
जालंधर कैंंट — 5.2 %
जालंधर सेंट्रल— 4.5 %
जालंधर उत्तरी— 5.5 %
जालंधर वेस्ट— 5.8 %
करतारपुर — 4.1 %
नकोदर— 6.4%
फिल्लाैैर — 4.7 %
शाहकोट - 4.6 %
11.03 AM: गुरदासपुर जिले में अब तक मतदान का प्रतिशत -
गुरदासपुर- 5.7 प्रतिशत
दीनानगर - 4.2 प्रतिशत
कादियां- 5.2 प्रतिशत
बटाला- 3.3 प्रतिशत
श्री हरगोबिंदपुर- 6.7 प्रतिशत
10.55 AM: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने भी मतदान किया। अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू ने डा. नवजोत कौर सिद्धू के साथ एयरपोर्ट रोड स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
10.40 AM: लोंगोवाल में ईवीएम खराब, मतदान रुका: संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 की पोलिंग मशीन अचानक से खराब हो गई। मशीन खराब होने के कारण मतदान का काम रुक गया। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू अपना मतदान बूथ पर करने पहुंचे थे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनके सहित अन्य मतदाता इंतजार में खड़े रहे। करीब एक घंटा तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही, जिस कारण मतदान केंद्र पर वोटरों की कतारें लगी रहीं।
10.15 AM: पंजाब में अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है। मतदान आठ बजे शुरू हुआ था और दो घंटे में 7.50 फीसद औसत मतदान हुआ है।
10.05 AM: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की, कि वे धर्म और जाति की सोच से ऊपर उठकर पंजाब के हित में मतदान करें।
10.01 AM: पंजाब में नौ बजे तक कुल मिलाकर 4.08 फीसद मतदान होने की खबर है। नौ बजे के बाद मतदान में तेजी आई है।
09.45 AM: अमृतसर जिले में मतदान प्रतिशत इस प्रकार है-
9 बजे तक मतदान : 4.14 प्रतिशत
अजनाला : 9 प्रतिशत
अमृतसर सेंट्रल : 2.30 प्रतिशत
अमृतसर ईस्ट : 1.10 प्रतिशत
अमृतसर नार्थ : 5.10 प्रतिशत
अमृतसर साउथ : 4.50 प्रतिशत
अमृतसर वेस्ट : 2.30 प्रतिशत
अटारी : 6 प्रतिशत
बाबा बकाला : 1.90 प्रतिशत
जंडियाला : 5 प्रतिशत
मजीठा : 5.85 प्रतिशत
राजासांसी 3.06 प्रतिशत।
09.05 AM: अमृतसर में एक जिस्म दो जान सोहणा व मोहणा ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया। मानावाला में बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंचे सोहणा मोहणा का अलग-अलग वोट है। लिहाजा प्रशासन ने इनके मध्य चादर का पर्दा बनाया ताकि उनका मतदान गुप्त रहे। मतदान के बाद डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा ने इन्हें सर्टिफिकेट की प्रदान किया।
08.56 AM: हल्का फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के उमीदवार एडवोकेट लखबीर सिंह राय अपना वोट का इस्तेमाल करने iपहुंचे।
08.48 AM: विधानसभा हलका मजीठा में भी मतदान जोरशोर से जारी है। वार्ड नंबर 12 स्थित पोलिंग बूथ 44 नंबर पर अपना मतदान करने के लिए पूर्व राज्यसभा सदस्य राज महिंदर सिंह मजीठिया भी पहुंचे।
08.44 AM: खरड़ के खालसा स्कूल में मतदान में अचानक से तेजी आ गई है। इसी बूथ पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी अपना मतदान करना है। वह अभी तक मतदान केंद्र में नहीं पहुंचे हैं।
08.42 AM: फरीदकोट में अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
08.38 AM: होशियारपुर मेंभाजपा उमीदवार तीक्ष्ण सूद बूथ नंबर 78 पर अपनी पत्नी व परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।
08.35 AM: रूपनगर के मलकपुर गांव के पोलिंग बूथ पर तजिंदर कौर ने पहली वोट डाला।
08.33 AM: पठानकोट के पोलिंग बूथ नंबर 40 पर मात्र एक वोट पोल करने के बाद आधे घंटे से मशीन बंद रही। बाद में यहां मतदान सुचारु हुआ।
08.32 AM: अमृतसर के हल्का उत्तरी में मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह है! मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग स्टेशनों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हो गए थे। वोटर पोलिंग स्टेशनों के बाहर उमड़ रहे हैं। जंडियाला गुरु में भी मतदाता धीरे धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं ।
08.30 AM: फरीदकोट में मलोट से आम आदमी पार्टी के उमीदवार डाा. बलजीत कौर अपना वोट डालने पहुंचीं। करने। वह फ़रीदकोट से मतदाता हैं। इसके बाद मलोट के लिए रवाना होंगी।
08.25 AM: अमृतसर के मनावाला कला शहीद जयमल सिंह बल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के बाहर वोटिंग के लिए लोग उमड़े। यहां सोहना व मोहना की प्रतीक्षा थी। भूथ में अभी पोलिंग शुरू नहीं हुई है।
08.20 AM: युवाओं के संग-संग बुजुर्ग भी काफी संख्या में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्राें लोगों थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है और उनको सैनिटाइजर दिया जा रहा है।
08.15 AM: राज्य में अमृतसर, मोगा, बठिंडा, पठानकोट सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कई जगह बूथों पर सुबह से ही लंंबी कतारें लग गई हैं।
08.00 AM: राज्य में मतदान शुरू हुआ। राज्य में अमृतसर और बठिंडा सहित कई जगहों पर मतदान के समय से पहले वोटरों की कतार लग गई।
07.55 AM: राज्य में कई जगहों पर मतदाताओं की हलचल बढ़ी और ठंड के बाावजूद लोग मतदान केंद्रों पर आने शुरू हुए।
07.30 AM: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात हैं।
07.05 AM: मतदान कर्मियों ने बूथोंं पर मोर्चा संभाला। बूथों पर सैनिटाइजर आदि के भी प्रबंध किए गए हैं।
सभी 117 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग, 2.14 करोड़ वोटर करेंगे 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) व संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) सभी 117 सीटों पर चुनाव मैदान में हैंं।शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 97 व उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68, उसकी सहयोगी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) 34 व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ दे रहे हैं।
प्रकाश सिंह बादल लंबी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से मैदान में
शिअद के संरक्षक व पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे 95 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल देश में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं। वह मुक्तसर साहिब की लंंबी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, दो बार मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पारंपरिक सीट पटियाला शहरी से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनाकर भाजपा से गठबंधन किया है।
चन्नी, भगवंत, सुखबीर, सिद्धू, अश्वनी व राजेवाल पर सबकी नजर
वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रूपनगर की चमकौर साहिब व बरनाला जिले की भदौड़ सीट से लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर जिले की धूरी और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फाजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से मैदान में हैं। शिअद ने बसपा से गठबंधन किया है। गठबंधन ने सुखबीर को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है।
पंजाब की सबसे रोचक लड़ाई अमृतसर ईस्ट सीट पर है। यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व शिअद के बिक्रम सिंह मजीठिया आमने-सामने हैं। कृषि कानून विरोधी आंदोलन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल की सीट पर भी सबकी नजर रहेगी। वह लुधियाना के देहाती क्षेत्र की समराला सीट से दम दिखा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पठानकोट सीट से मैदान में हैं। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली कर चुके हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा दस साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह गुरदासपुर की कादियां सीट से उम्मीदवार हैं।