साफ़ पाक हो राजनीति , जनता के मेंडेट का रखें ध्यान ,फिर मेयर उसी का बनेगा जिसे जनता ने चुना था -प्रेम गर्ग
Politics Should be Clean
Politics Should be Clean: हमारी नागरिकता की मूल धारा राजनीति को साफ़ और सत्यनिष्ठ बनाने के लिए है। हम सभी को यहाँ नजर रखना चाहिए कि जनता की मतदान से प्राप्त मैंडेट को सम्मानित किया जाए। मेयर का पद सिर्फ और सिर्फ उसी पार्टी को सौंपा जाना चाहिए, जिसे जनता ने स्वतंत्र रूप से चुना हो। यदि हम सभी का यह संकल्प हो कि हम इस मूल नीति का पालन करेंगे और लोकतंत्र की भावना को सम्मानित करेंगे, तभी चंडीगढ़ की जनता को लोकतंत्र पर आधारित मेयर मिल सकता है ,यह कहना है वरिष्ठ आप नेता प्रेम गर्ग का जो शुरू से ही चंडीगढ़ की जनता के हितों की बात करते हैं न कि पार्टी के स्वार्थ की ।
प्रेम गर्ग का ये भी कहना है कि ऐसा क़ानून बनाएँ जिसमें मेयर का चुनाव हाथ खड़े करके किया जाए, नाकि सीक्रेट बैलट द्वारा। संसद और राज्य विधानसभाओं की तरह नगर निगम के नेता के चुनाव में हाथ खड़ा करने से ख़रीद फ़रोख़्त और मेयर चुनाव में पैसे का लेन देन ख़त्म होगा। नगर निगम में एंटी डिफ़ेक्शन क़ानून लगाना, साफ़ सुथरी राजनीति की तरफ़ एक सार्थिक कदम होगा।
यह पढ़ें:
महाजन भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन
आम होती जा रही हर्निया की बीमारी से बचाव के लिए मोटापा न होने दे
महाराष्ट्र का 57वां निरंकारी संत समागम: हर्षोल्लास के साथ स्वैच्छिक सेवाओं का शुभारम्भ