सोनाली फोगाट परिवार की सियासत, देखें कैसे बढ़ गई कुलदीप बिश्नोई की चिंता
- By Vinod --
- Tuesday, 27 Sep, 2022
Politics of Sonali Phogat family, see how Kuldeep Bishnoi's concern increased
चंडीगढ़I हरियाणा में सोनाली फोगाट के परिवार की सियासत ने सबको चौंका दिया है। सोनाली की बहन रुकेश पूनिया ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। सोनाली के ससुराल वाले कह रहे हैं कि उनका परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा। वहीं अब भाई रिंकू ढाका ने बोला है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे। सोनाली परिवार के इस सियासी दांव-पेंच से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें और चिंता जरूर बढ़ रही हैं। वह आदमपुर सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा से टिकट के सबसे ताकतवर दावेदार हैं। सोनाली परिवार मैदान में आया तो उनके लिए सियासी खतरे की घंटी बज सकती है।
24 सितंबर को हिसार की जाट धर्मशाला में सर्व खाप महापंचायत की मीटिंग हुई। इसमें सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत बहन रुकेश पूनिया को सौंपी गई। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा की भी सहमति रही। इसके बाद रुकेश पूनिया के पति अमन पूनिया ने कहा कि किस पार्टी की टिकट पर रुकेश चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। इतना तय है कि आदमपुर उपचुनाव सोनाली की बहन रुकेश जरूर उतरेगी। इसको लेकर 23 अक्टूबर को सोनाली समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई है। जहां चुनाव लड़ने का ऐलान किया जाएगा।
इसके बाद कुलदीप बिश्नोई संत नगर में सोनाली फोगाट के ससुराल पहुंचे। कुलदीप ने सोनाली के जेठ और देवर के साथ मुलाकात की। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई 10 मिनट तक फोगाट परिवार के सदस्यों के बीच रहे। सोनाली फोगाट के ससुराल वालों ने कहा कि दो दिन पहले हुई पंचायत से उनका कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसमें हुए फैसलों पर उनकी सहमति है। उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा। अगर ढाका या पूनिया परिवार में से किसी को लड़ना है तो वह अपने बूते पर लड़े।
अब सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का चुनाव को लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भाजपा के साथ रहकर काम करेगा। आदमपुर उपचुनाव के लिए वह भाजपा की टिकट पर दावा करेंगे। पार्टी ने टिकट नहीं दी तो सोनाली परिवार कार्यकर्ता बनकर भाजपा में रहेगा।
हिसार की जाट धर्मशाला में हुई सर्व खाप महापंचायत में सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मौसी रुकेश पूनिया को मां की राजनीतिक विरासत सौंपने की घोषणा की थी। यशोधरा ने कहा कि वह अभी नाबालिग है और उसकी मौसी रुकेश उसकी शुभचिंतक हैं, इसलिए वह अपनी मां की राजनीतिक विरासत उसे सौंपती है। ऐसे में सोनाली परिवार और खासकर उनकी बेटी के साथ लोगों की सहानुभूति का फायदा भी रुकेश पूनिया को मिलेगा।
2019 के विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे। चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से जीत हासिल की। कुल 13 राउंड में सोनाली किसी भी राउंड में उनसे जीत नहीं सकी।
आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व CM भजन लाल का परिवार ही चुनाव जीतता आ रहा है। वर्ष 1968, 1972, 1977 और 1982 में भजन लाल यहां से जीते। 1987 में भजन लाल की पत्नी जसमा देवी ने चुनाव जीता। इसके बाद 1990, 1996 और 2005 में भजन लाल यहां से जीते। 2009 में रेणुका बिश्नोई और 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते थे।