Medium of Service: राजनीति मेरी लिए बना है सेवा का माध्यम, झंडूता की तस्वीर बदलने में नहीं रखेंगे कोई कमी: कटवाल

Medium of Service: राजनीति मेरी लिए बना है सेवा का माध्यम, झंडूता की तस्वीर बदलने में नहीं रखेंगे कोई कमी: कटवाल

Medium of Service

Medium of Service

बिलासपुर। Medium of Service: जिला के झंडूता से भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने कहा कि भाजपा(BJP) के लिए राजनीति देश-प्रदेश के हर शहर, कस्बे और गांव के विकास(Development) के साथ ही जनसेवा का माध्यम है। भाजपा विकास(BJP Development) के मुद्दे पर लोगों से वोट मांगती है और दूसरी बार रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाती है। भाजपा की इस सोच ने राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है। इसके चलते दूसरी पार्टियां भी अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर हुई हैं, लेकिन उनका अपना ही पिछला खराब रिकाॅर्ड उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बार न केवल झंडूता में दोबारा कमल खिलेगा, बल्कि प्रदेश की जनता एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाकर रिवाज बदलेगी।

यह पढ़ें: तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर संपन्न

नितिन गडकरी की रैली के बाद जनसंपर्क

शुक्रवार को बरठीं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैली के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत जीतराम कटवाल ने कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में उन्होंने झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का वादा किया था। साथ ही यह भी कहा था कि वह लोगों से जो वादे कर रहे हैं, उन्हें पूरा भी करेंगे। वादे निभाने के बाद ही वह अगली बार वोट मांगने के लिए लोगों के पास आएंगे। देवतुल्य जनता की उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए उन्हांेने दिन-रात मेहनत की। उनकी सोच थी कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हिस्से से झंडूता हेडक्वार्टर तक पहंुचने के लिए 45 मिनट से अधिक समय न लगे। इसके मद्देनजर सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने के साथ ही 9 पुलों का काम भी शुरू किया गया। इनमें से 5 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 4 पुलों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। 330 मीटर लंबे बागछाल पुल का अब केवल 39 मीटर हिस्सा बनना बाकी है। अगले साल मार्च तक यह भी पूरा हो जाएगा। इसके बनने से झंडूता से कीरतपुर, चंडीगढ़ व दिल्ली की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसी तरह हिमाचल के अन्य जिलों से भी झंडूता की दूरी घटेगी।

यह पढ़ें: महज पांच साल की उम्र में तीन किताब लिखकर इतिहास रच डाला बिलासपुर के अरमान ने

लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक

झंडूता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ कुछ कहने से परहेज रखने वाले जीतराम कटवाल का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है। चेहरा नया हो या पुराना, लोगों को उससे फर्क नहीं पड़ता। लोगों के लिए केवल काम मायने रखता है। वह खुद भी बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने 5 साल पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया है। चुनाव प्रचार के दौरान हर जगह मिल रहे भरपूर समर्थन से भी इस बात का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है कि लोग उनके काम से खुश हैं। जनता के सहयोग और समर्थन से अगले 5 सालों में झंडूता की तस्वीर और तकदीर बदलने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इससे पहले गत वीरवार शाम धराड़सानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10 परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। कटवाल ने हार पहनाकर उनका स्वागत किया।