पाकिस्तान में आज से सियासी तूफान शुरू, पीएम की कुर्सी पर कमजोर हो रही Imran Khan की पकड़, सरकार गिराने को विपक्ष तैयार

पाकिस्तान में आज से सियासी तूफान शुरू, पीएम की कुर्सी पर कमजोर हो रही Imran Khan की पकड़, सरकार गिराने को विपक्ष तैयार

पाकिस्तान में आज से सियासी तूफान शुरू

पाकिस्तान में आज से सियासी तूफान शुरू, पीएम की कुर्सी पर कमजोर हो रही Imran Khan की पकड़, सरकार गिरा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की घड़ी करीब आती जा रही है और राजनीतिक सहयोगियों को लेकर अनिश्चितता भी गहराती जा रही है। इमरान की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं, बल्कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कम से कम 50 मंत्रियों ने राजनीतिक मोर्चे से गायब होकर उनके लिए नई चुनौती पैदा कर दी है।

चार अप्रैल को हो सकता है मतदान

इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को कहा कि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान चार अप्रैल को हो सकता है। उन्होंने देश में समय पूर्व चुनाव की आशंका भी दोहराई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विपक्ष ने जब से इमरान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से 50 से ज्यादा संघीय व प्रांतीय मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया।

दिग्‍गजों ने भी छोड़ा साथ

सूत्रों का कहना है कि गायब होने वालों में संघीय और प्रांतीय सलाहकार तथा विशेष सहयोगी और राज्यमंत्री शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों की तरह ही ये मंत्री चौंकाने वाली चुप्पी साधकर अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और समय आने पर अपने पत्ते खोलेंगे। हालांकि, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर, रक्षा मंत्री परवेज खट्टर व गृह मंत्री शेख रशीद ने इमरान की तरफ से मोर्चा संभाल रखा है।

'ट्रंप कार्ड' का सेना से कोई लेनादेना नहीं : इमरान

इमरान ने कहा है कि उनके बहुचर्चित 'ट्रंप कार्ड' का सेना से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 'ट्रंप कार्ड' सैन्य प्रतिष्ठानों के बारे में उनके संभावित निर्णयों से जुड़ा है।

इमरान के पास नहीं बचा कोई भी कार्ड : मरियम

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि इमरान के पास कोई कार्ड नहीं बचा है। उन्होंने कहा, 'इमरान जनता नहीं, बल्कि किसी और से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन, उन्हें कोई बचाने नहीं आएगा।' इमरान ने कहा था कि विपक्ष को हराने के लिए उनका 'ट्रंप कार्ड' यही है कि उन्होंने अभी किसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

चूहे की तरह भाग जाएंगे 'पूर्व कप्तान' : बिलावल

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं। स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बिलावल ने कहा, 'कभी महान कप्तान रहे इमरान डूबते जहाज से चूहे की तरह भाग जाएंगे।' बिलावल सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विपक्षी मोर्चा पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीपीपी) के 28 मार्च को प्रस्तावित लांग मार्च को स्थगित करना चाहते हैं।

यह है है सियासी गणित

उल्लेखनीय है कि आठ मार्च को विपक्षी दलों के 100 से ज्यादा सांसदों ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर चर्चा के बिना ही 25 मार्च को सत्र स्थगित कर दिया गया। इमरान को 342 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए 172 मतों की जरूरत होगी। नेशनल असेंबली में पीटीआइ के 155 व उसके छह सहयोगी दलों के 23 सदस्य हैं। विपक्षी दलों के 163 सांसद हैं और उन्हें उम्मीद है कि असंतुष्ट व बागी सांसद सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।