10 मार्च से पहले राजनीतिक दलों में हलचल, कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचेंगे दिल्ली
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

10 मार्च से पहले राजनीतिक दलों में हलचल, कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचेंगे दिल्ली

10 मार्च से पहले राजनीतिक दलों में हलचल

10 मार्च से पहले राजनीतिक दलों में हलचल, कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचेंगे दिल्ली

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं की दिल्ली की दौड़ एक बार फिर शुरू हो गई है. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता जहां दिल्ली का चक्कर लगाने आए हैं, वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज दिल्ली में मौजूद हैं तो कुछ जाने की तैयारी में हैं. राज्य के नेताओं की दिल्ली दौड़ को आगामी विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद बनने वाले हालात पर पहले से ही गृहकार्य के रूप में देखा जा रहा है.

यह सर्वविदित है कि प्रदेश की राजनीति में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी, आलाकमान के आदेश के बिना एक भी पत्ता नहीं हिलता। ऐसे में पार्टियां चुनाव नतीजों से पहले हर स्थिति के लिए भविष्य की रणनीति बनाना चाहती हैं. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली दौड़ इसी का हिस्सा थी। वहीं कांग्रेस नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दोनों नेताओं की दिल्ली सक्रियता को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी 7 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि, पूछने पर तीनों दिग्गजों ने इसे सामान्य दौरा बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से काफी पहले पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत की जाएगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई खास रणनीति बनाई जा रही है. पूछे जाने पर गणेश गोदियाल ने कहा कि वह सामान्य रूप से दिल्ली जा रहे हैं। आलाकमान की ओर से कॉल या किसी बैठक जैसी कोई बात नहीं है।

अपने दिल्ली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हम चुनाव से पहले और अब के बाद भी दिल्ली आते-जाते रहे हैं. इसमें कुछ खास नहीं है। नतीजे आने से पहले किस तरह की लॉबिंग होगी? अब जो कुछ भी होगा वह चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा।

प्रीतम ने कहा कि कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा। जबकि बीजेपी की ओर से साफ दिख रहा है कि चुनाव नतीजों से पहले ही सिर-फुटबॉल की स्थिति बन रही है. कहीं गर्भनिरोधक की बात सामने आ रही है तो कहीं आपसी मनमुटाव की बात सामने आ रही है. इससे साफ है कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं. बीजेपी बैलेट पेपर वोटों में धांधली करके ज्यादा से ज्यादा चुनाव चाहती है, लेकिन हमने इस पर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें हर तरह की गड़बड़ी साफ नजर आ रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि खरीद-फरोख्त के मामले में बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में बीजेपी पहले ही ऐसा कर चुकी है. गोदियाल ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी दोबारा ऐसा कर सकती है, इसलिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर सकती है. लेकिन यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार ऐसा दुस्साहस नहीं करेगी. हम इन सब बातों को लेकर पहले से ही सचेत हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसी छवि बना ली है कि लोग अब इसे शक की नजर से देख रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने 60 पार करने का दावा किया था। लेकिन बहुत जल्द उनका अभिमान टूटने वाला है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी पता चल गया है कि यूपी समेत उत्तराखंड में उसकी जमीन खिसक गई है. इसलिए इसके राज्य स्तरीय नेताओं को दिल्ली तलब किया जा रहा है। जबकि कांग्रेस पहले दिन से कह रही है कि वह राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।