भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) द्वारा (PAC)पॉलीटीकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया

भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) द्वारा (PAC)पॉलीटीकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) द्वारा (PAC)पॉलीटीकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) द्वारा (PAC)पॉलीटीकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है।

(चण्डीगढ़):-
भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) द्वारा (PAC)पॉलीटीकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें
1):- राकेश बैंस।
2):-सुधीर जाखड़ एडवोकेट।
3):-प्रिन्स वड़ैच
4):-सिकंदर रोड़ी 
को शामिल किया गया है ।


:- ये कमेटी पूरे हरियाणा प्रदेश का भ्रमण कर प्रदेश के किसानो व भाकियू कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा करेगी व संगठन के आगामी भविष्य में किसानो की सक्रिय राजनीति में भागीदारी कैसे बढ़ाई जाये ।

:-ये कमेटी समानांतर विचारधारा के राजनैतिक दलो व उनके नेताओ से मिल उनकी नब्ज टटोलने व प्रदेश में किसान राजनीति की संभावनाओं को तलाशने का कार्य भी करेगी।

पॉलीटीकल एडवाईजरी कमेटी उपरोक्त बिंदुओ के संबन्ध में एक विस्तारपूर्वक रिपोर्ट एक महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को सोंपेगी जिसके पश्चात् तमाम राजनैतिक पहलुओं और विकल्पों पर  2 दिवसीय सैमिनार आयोजित किया जाएगा व इस कमेटी द्वारा सोंपीं गई रिपोर्ट के आधार पर संगठन से विस्तृत चर्चा कर प्रदेश हित में आगामी  फ़ैसला लिया जाएगा।