Policeman Leave Application Viral: 22 सालों से होली पर पत्नी मायके नहीं जा पाई, पुलिसकर्मी ने SP को लिखी चिट्ठी

22 सालों से होली पर पत्नी मायके नहीं जा पाई, बहुत गुस्से में है; पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए SP को लिखी गजब चिट्ठी, कहा- इस बार तो मुझे भी जाना पड़ेगा

Policeman Leave Application Viral

Policeman Leave Application Viral

Policeman Leave Application Viral: छुट्टी के लिए ऐसे चिट्ठी कौन लिखता है भाई! कुछ ऐसी ही बातें लोग कर रहे हैं। जब वह उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिसकर्मी की गजब चिट्ठी को पढ़ रहे हैं। पुलिसकर्मी की चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। दरअसल, पुलिसकर्मी ने एसपी को होली की छुट्टी के लिए चिट्ठी लिखी है। छुट्टी के लिए चिट्ठी लिखना तो ठीक था लेकिन चिट्ठी में छुट्टी का जो कारण पुलिसकर्मी ने बताया है उसे पढ़कर लोग दंग हैं। एसपी भी एकबार दंग रह गए होंगे।

पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए आवेदन करते हुए एसपी को लिखा- ''महोदय, शादी के 22 वर्षों में उसकी पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है जिस कारण से वह उससे बेहद नाराज चल रही है और इस बार होली के अवसर पर मायके जाने और उसे भी साथ ले जाने की जिद पर अड़ी है। इसलिए उसे छुट्टी की बेहद आवश्यकता है। आपसे अनुरोध है कि आवेदन पर सहानुभूति विचार करते हुए 10 दिन की छुट्टियां देने की कृपा करें।''

Policeman Leave Application Viral
Policeman Leave Application Viral

सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी चिट्ठियां हो रहीं वायरल

आपको बतादें कि, सोशल मीडिया पर लगातार इस प्रकार की चिट्ठियां वायरल हो रहीं हैं। कहीं आशिकों की अजब-गजब चिट्ठी सामने आती है तो कहीं लोगों की अन्य नानाप्रकार की समस्याओं की। जिन्हें पढ़ते ही हंसी छूट जाए और सिर घूम जाए। वहीं स्कूलों में स्टूडेंट्स की छुट्टियों की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इसके साथ ही पुलिस सहित अन्य विभागों से भी अजब-गजब चिट्ठियां सामने आई हैं।