हरियाणा में अब फिर एक पुलिसवाले ने की आत्महत्या: फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, देखिये कहां का पूरा मामला
Policeman hanged himself in Rewari Haryana
Haryana News: हरियाणा पुलिस में तैनात पुलिसवाले आत्महत्या जैसा कदम लगातार उठा रहे हैं और यह बेहद चिंता का विषय है| पिछले कुछ ही दिनों से तो यह एक सिलसिले के रूप में नजर आ रहा है| दरअसल, अभी ज्यादा दिन नहीं बीतें हैं जब पलवल में एक ASI ने पुलिस चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| इसके बाद बीते कल फिर से फरीदाबाद से एक हेड कांस्टेबल की आत्महत्या का मामला सामने आया| इस हेड कांस्टेबल ने भी फांसी लगाई तो वहीं अब रेवाड़ी से एक हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है|
जानकारी के मुताबिक, इस हेड कांस्टेबल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की है| फिलहाल, हेड कांस्टेबल के शव को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की बनती की जा रही है| FSL टीम ने भी मौके पर छानबीन की है| इस घटना से रेवाड़ी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है|
होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव .....
मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है| मनोज कुमार महेंद्रगढ़ जिले के गणियार गांव का रहने वाला था और उसकी रेवाड़ी में बस स्टैंड पुलिस चौकी में मुंशी के पद पर ड्यूटी लगी हुई थी| मिली जानकारी के मुताबिक, मनोज शनिवार को ड्यूटी पर आया था और इसके बाद वह बस स्टैंड पुलिस चौकी के नजदीक स्थित एक होटल में जाने की बात कहकर चला गया| इसी बीच जब मनोज की खोज-खबर ली गई| उसे फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया| मनोज को कई बार फोन किया गया लेकिन उसने फोन का कोई जवाब नहीं दिया| आखिर में जब बस स्टैंड पुलिस चौकी से उसे एक पुलिसवाला होटल से बुलाने पहुंचा तो देखा कि मनोज होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था| जिसके बाद उक्त पुलिसवाले फ़ौरन इसकी सूचना अपने सीनियर्स को दी|
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा.....
बरहाल, मनोज ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया? इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है| बताया जा रहा है कि पुलिस इस बारे में जांच-पड़ताल कर रही है| पुलिस पता लगा रही है कि ऐसे क्या कारण रहे कि मनोज ने इस प्रकार का कदम उठाया| पुलिस की जांच जारी है
यह पढ़ें - हरियाणा में पुलिसवाले ने की आत्महत्या: पुलिस लाइन में खुद को इसकदर उतारा मौत के घाट, मच गया हड़कंप