नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार मामन खान को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, Nuh में इंटरनेट सेवा बहाल

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार मामन खान को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, Nuh में इंटरनेट सेवा बहाल

Nuh Violence Case

Nuh Violence Case

नूंह। Nuh Violence Case: नूंह हिंसा के आरोपित विधायक मामन खान को आज रिमांड पूरी होने के बाद नूंह अदालत में पेश करेगी। पुलिस अदालत से विधायक की रिमांड आगे बढ़ाने की मांग करेगी। वहीं, दो दिन से बंद इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है।

मामन खान को अदालत में पेशी के वक्त जिले में सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह ही होगी। अदालत जाने वाली सड़क पर दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

हिंसा के लिए समर्थकों को भड़काऊ पोस्ट डालने तथा उन्हें कॉल करने के आरोप में कांग्रेसी विधायक को एसआईटी ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर नूंह के न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। विधायक अधिकतर सवालों को सीधा उत्तर देने से बचते रहे। जांच पूरी करने के लिए मांगी जाएगी रिमांड।

SIT के सवालों से बचते दिखे विधायक

सूत्रों के अनुसार, SIT ने रिमांड के दौरान 5 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान जांच टीम ने आरोपित विधायक से कई सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान मामन खान एसआइटी के सवालों से बचते दिखे। इसके साथ ही एसआइटी विधायक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज करेगी।

आपको बता दें कि नूंह हिंसा में नाम जुड़ने के बाद पुलिस टीम ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार देर रात को राजस्था के जयपुर-अजमेर के बीच से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपित को  शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नूंह की जिला अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया था जो आज पूरी हो रही है।

यह पढ़ें:

घर में घुसकर युवक से हैवानियत, मारपीट कर गुप्तांग में घुसा दी बोतल, फिर अगवा कर डेढ़ माह तक...

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, गाय के गोबर की खाद पर मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा में खौफनाक घटना; शख्स ने पूरे परिवार की जान ली, पहले पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या की, फिर दो साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदा