चंडीगढ़ में नौकर और किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, प्रशासन ने जारी किए ये आदेश
Police Verification for Tenant
Police Verification for Tenant (साजन शर्मा): चंडीगढ़ में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से पुलिस-प्रशासन भी चिंतित(Police-administration also worried) है। असामाजिक तत्व किराएदार व नौकर के रूप में किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी मकान मालिकों को अपने किराएदार-पेइंग गेस्ट (tenant-paying guest) की जानकारी जमा कराने का आदेश दिया है.
साथ ही घरों में काम करने वाले नौकरों की भी जानकारी देने के आदेश दिए हैं.
पुलिस को जानकारी दें / inform the police
जारी आदेशों में कहा गया है कि स्थानीय थानों में पुलिस को यह जानकारी मुहैया कराई जाए। साथ ही जमींदारों से कहा गया है कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सह उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ये आदेश दिए हैं. प्रशासन के ये आदेश 20 मार्च 2023 तक लागू रहेंगे।
अपराध रोकने के लिए रोकथाम जरूरी है / Prevention is necessary to prevent crime
जारी आदेशों में कहा गया है कि भू-स्वामियों सहित आवासीय एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रबंधकों को अपना स्थान सबलेट या सबलेट करते समय आवश्यक निगरानी रखनी होगी. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि कोई भी असामाजिक तत्व आम किराएदार बनकर लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सके। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
बहुत कम लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं / Very few people are registering
प्रशासन ने कहा है कि चंडीगढ़ पुलिस में पीजी, किराएदारों और नौकरों का रजिस्ट्रेशन बहुत कम है. पीजी, किराएदारों और नौकरों का पुलिस में पंजीकरण कराना संपत्ति के मालिक का कर्तव्य है। एक जानकारी के मुताबिक जनवरी 2016 से अक्टूबर 2022 के बीच सिर्फ 23,895 किराएदार और पेइंग गेस्ट का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
नौकरानी लाखों लूट कर फरार हो गई / The maid ran away after looting lakhs
अभी कुछ दिन पहले सेक्टर 34 स्थित एक कोठी में नौकरानी बुजुर्ग मकान मालिक व मालकिन को बहला फुसला कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लूट कर फरार हो गई. लूट की घटना बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह के घर हुई है। नौकरानी करीब 20 लाख नकद और लाखों के जेवर लूटकर भाग गई।
यह पढ़ें:
बार बार इंटरनेट की तार कटने से बच्चों और युवाओं को परेशानी
सत्य पाल जैन ने उपकुलपति के सम्मान में लंच का आयोजन किया
चंडीगढ़ प्रशासन ने 2023-24 के लिए केंद्र से मांगे 7000 करोड़, देखिए क्या है पूरी खबर