नशा मुक्त को पुलिस नें उठाया बीडा, लोगों को नशा छोड़ने के लिए समर्थन देनें हेतु बुर्जगो के साथ वार्तालाप
Police took up the task of De-Addiction
--लोगो से अपील, नशे सबंधी सूचना 7087081100 व्टसअप के माध्यम से दे ।
पंचकूला/ 26 दिसम्बर : Police took up the task of De-Addiction: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन जिला में नशा मुक्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो के साथ उनकी प्रार्पटी को नष्ट किया जा रहा है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को उनके अधीन क्षेत्र के गांव -गांव में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करें ।
इस नशा मुक्त अभियान के तहत आज एसीपी आर्यन चौधरी नें नशा मुक्ति को लेकर गांव श्याम टू में वालीबाल खेल प्रतियोगिता व बरवाला में लोगो के साथ मिलकर नशे की रोकथाम हेतु वार्तालाप की गई ।
एसीपी आर्यन चौधरी नें गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यकित नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसके खिलाफ तुरन्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा गांव के बुर्जगो से पुछा गांव में अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है तो बारे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसको नशा मुक्ति केन्द्र में ले जाकर उसके इलाज हेतु डाक्टरो के साथ सम्पर्क करेगी । क्योकि नशे से व्यकित अपनें शरीर के साथ-2 अपनें परिवार को बर्बाद कर लेता है ।
इसके अलावा गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए थाना प्रभारी नें कहा कि मेंरा मोबाइल नम्बर 8146630017 है अगर कोई व्यकित नशे से ग्रस्त है या नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे मुझे सूचित करें । अगर एक परिवार से एक व्यकित नशा करता है तो उसके साथ उसका परिवार भी बर्बाद होता है इसलिए परिवार को बर्बाद ना करें उस परिवार को आबाद करें । क्योकि अगर व्यकित नशे करने लग जाता है तो उसका इलाज करवाकर भी उस परिवार को आबाद किया जा सकता है
इसके साथ ही थाना प्रभारी ललित कुमार नें बताया कि गांव बुर्जगो के साथ बातचीत करने से गांव व समाज की सच्चाई सामनें आती है क्योकि एक बुर्जग व्यकित उम्र में हर स्टेज से गुजर चुके होते है और नशा मुक्त को लेकर पुलिस आपके साथ है हमें आप लोगो के समर्थन की जरुरत है क्योकि पुलिस को किसी भी उदेश्य में कामयाब होनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है या नशे इत्यादि का बिक्री करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।
एसीपी आर्यन नें बरवाला में पहुंचकर लोगो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आज का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है क्योकि वह पहले पर छोटे मोटे नशे से शुरुआत करता है फिर वह बडे नशे करनें लग जाता है जब उसे नशे का आदि हो जाता है तो वह चोरी , डकैती जैसे अपराध को अन्जाम देने लग जाता और वह कोई काम नही करता है और वह नशा करनें वाला व्यकित अपनी बर्बादी के साथ साथ अपनें परिवार को भी बर्बाद कर लेता है इसलिए आप सभी अपील कि नशे से बचने हेतु पुलिस का सहयोग करें ।और आपके इस सहयोग से एक व्यकित को , एक परिवार को और इस समाज को बचाया जा सकता है और नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचित करें या फिर मेरे मोबाइल नम्बर 8146630007 पर सूचित करें ।
यह पढ़ें: