धर्मनगरी में ब्रह्माकुमारी आश्रम की संगत के साथ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली
धर्मनगरी में ब्रह्माकुमारी आश्रम की संगत के साथ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली
कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने जिला कुरुक्षेत्र को नशा मुक्त करने हेतु “नशे से आजादी पखवाडा” के तहत नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी” शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत जिला भर में नशे के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाकर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके । इस पखवाड़े के दौरान पुलिस आमजन को नशा न करने के प्रति प्रेरित कर रही है । इसी कडी में दिनांक 25 जून 2022 को देर सांय जिला पुलिस ने ब्रह्माकुमारी आश्रम की संगत के साथ ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर पैदल जागरुकता रैली निकाली । जिसको उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री रामदत्त नैन ने हरी झंडी देकर रवाना किया । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला के आदेशानुसार दिनांक 25 जून 2022 को देर सांय जिला पुलिस ने ब्रह्माकुमारी आश्रम की संगत के साथ ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर पैदल जागरुकता रैली निकालकर आमजन को नशा न करने के प्रति जागरुक किया । जिसको उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री रामदत्त नैन ने हरी झंडी देकर रवाना किया । नशे से होने वाले को दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरुक करने के उद्धेश्य से जिला पुलिस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशा न करने के प्रति प्रेरित कर रही है । पुलिस अधीक्षक महोदया ने सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से “नशे से आजादी पखवाडा” में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा था कि सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड से खत्म किया जा सकता है । जिसकी पहल करते हुए शनिवार शाम को ब्रह्माकुमारी आश्रम की संगत ने ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर पैदल जागरुकता रैली निकालकर आमजन को नशा न करने के प्रति जागरुक किया ।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री रामदत्त नैन ने कहा कि इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । उहोने कहा कि पूरे हरियाणा में “नशे से आजादी” को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । समय-समय पर जिला भर में ब्लॉक व गांव स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे बताया जाता है कि किस प्रकार नशा समाज को खत्म कर रहा है । उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ का भी दायित्व है।