Mafia Rakesh Yadav's luxury vehicle seized: माफिया राकेश यादव पर पुलिस सख्त, फार्च्यूनर कार समेत पांच लग्जरी वाहन जब्त
Mafia Rakesh Yadav's luxury vehicle seized: माफिया राकेश यादव पर पुलिस सख्त, फार्च्यूनर कार समेत पां
गोरखपुर। Mafia Rakesh Yadav's luxury vehicle seized: योगी सरकार लगातार अपराधियों(criminals) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में माफिया राकेश यादव पर शिकंजा(screws) कसते हुए पुलिस व प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट(gangster act) के आरोपित माफिया के चचेरे भाई अशोक यादव के फॉर्च्यूनर(fortuner) समेत 65 लाख रुपये कीमत के पांच वाहनों को जब्त कर लिया। राकेश व सहयोगियों के खिलाफ दो साल पहले गुलरिहा थाने में गैंगस्टर एक्ट(gangster act) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस की रिपोर्ट पर 22 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित माफिया राकेश यादव उसके चचेरे भाई अशोक यादव एवं दिनेश यादव के कुल 11 वाहन कुर्क करने के आदेश दिए थे। वाहनों को जब्त करने के लिए तहसीलदार सदर को निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 19 अगस्त 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तहसीलदार सदर को कारण बताओ नोटिस किया था जिसके बाद 26 दिसंबर 2021 को एक आटो व राकेश यादव के मकान को जब्त किया गया था।