पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जयराम सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
- By Arun --
- Friday, 16 Jun, 2023
Police stopped BJP workers including Jairam who were going to meet the victim's family
सलूणी:मनोहर हत्याकांड में एक तरफ जहां चंबा में डीसी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया वहीं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को चंबा के चौड़ा डैम में रोक दिया गया। सलूणी में धारा 144 लगी होने के चलते उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर व डॉ राजीव बिंदल सहित बीजेपी कार्यकर्ता वहां पर धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता वहां कीर्तन भजन कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने डलहौजी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं।
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। हमने प्रशासन को कहा कि अगर सीएम सुक्खू इस परिवार के पास चले गए होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति गया है। पर प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया, इसलिए बीजेपी ने तय किया है कि हम कल 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर एक धरने प्रदर्शन करेंगे और डीसी के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एक ज्ञापन भी भेजेंगे।
सरकार ने नहीं उठाया कोई भी ठोस कदम
बिंदल ने कहा हिमाचल में जघन्य हुई है। इस प्रकार के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। हमारा प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश है पर इस घटना के पीछे क्या पक रहा है वह जनता जानना चाहती हैं ? कहीं गहरे राज इसे बेनकाब हो सकते हैं, क्रॉस बॉर्डर क्या पक रहा है उसका भी अंदाजा हमें इन खुलासों से हो सकता है।
सरकार ने जब से यह हत्या हुई है तब से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, यह तो स्थानीय लोगों ने जिस प्रकार से धरना प्रदर्शन किए हैं, उसके दबाव में आकर सरकार ने अपराधी को हिरासत में लिया है। बहुत सारे स्थानीय लोग इस अपराधी को बचाने का प्रयास कर रहे है। पर आम जनता एक प्रश्न पूछ रही है क्या यहां पर कोई अतीक अहमद जैसा सरगना काम तो नहीं कर रहा ? क्या इस पूरे मामले की बहुत बड़ी और गहरी जांच की जरूरत है ?
कुछ लोग इस अपराधी को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं
बिंदल ने कहा बीजेपी का लक्ष्य किसी प्रकार का अराजकता फैलाने का नहीं है, केवल पीड़ित परिवार से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाने का कार्य है। हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, पर जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश ने एसआईटी का गठन किया है वह हमें मंजूर नहीं है। शायद सरकार को इस मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही है। सरकार के कुछ लोग इस अपराधी को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं , हम सरकार से एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और जिस प्रकार हमारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एनआईए जांच की मांग की है उसका हर समर्थन करते हैं। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया डी एस ठाकुर, विक्रम जरियाल उपस्थित रहे।